उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट, ट्रैक को उड़ाने की कोशिश, मौके पर मिला बारूद

उदयपुर 

इस समय राजस्थान में रेलवे ट्रैक पर एक बड़ी साजिश रचे जानी की खबर सामने आ रही है शनिवार देर रात को उदयपुर-अहमदाबाद रेल लाइन पर ब्लास्ट करके उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया। धमाके से करीब 4 घंटे पहले ही ट्रैक से ट्रेन गुजरी थी। इस घटना के बाद अहमदाबाद से उदयपुर आ रही ट्रेन को डूंगरपुर रोका गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को ही आसारवा स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर इस लाइन का उद्घाटन किया था।

घटनास्थल पर राजस्थान पुलिस की एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड (ATS) पहुंच गई है। एटीएस आतंकी साजिश के एंगल से जांच कर रही है। उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने कहा कि शुरुआत में तो यह लग रहा है कि पूरी तरह प्लानिंग कर ब्लास्ट किया गया है। डेटोनेटर सुपर 90 श्रेणी का है। बम स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पहुंचकर सबूत जुटाए हैं।

घटना सलूम्बर मार्ग पर केवड़े की नाल में ओढ़ा रेलवे पु​ल की है। ब्लास्ट करने के कारण पुल के पास रेल पटरी क्षतिग्रस्त मिली है कई स्थानों से नट-बोल्ट गायब मिले हैं। इसके साथ ही पटरी के बीच लगी लोहे की प्लेट भी उखड़ी हुई मिली है। इसके साथ ही मौके पर बारूद भी मिला है। माना जा रहा है कि इसी बारूद से रेलवे लाइन को उड़ाने की साजिश की गई। साजिश का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कहा- डेटोनेटर से पुल को उड़ाने की साजिश सामने आई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा को डिटेल जांच के निर्देश दिए हैं।

तेज धमाके की आवाज सुनकर शनिवार रात को ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो भौंचक रह गए।  इसके बाद कुछ ग्रामीण तुरंत पटरी पर पहुंचे। सूचना पर अलसुबह मौके पर रेलवे कर्मचारी पहुंचे ट्रेनों का आवागमन कम होने और स्थानीय ग्रामीणों की सजगता से बड़ा हादसा टल गया

प्राथमिक तौर पर पुलिस ने बदमाशों द्वारा इस घटना को अंजाम देना बताया है। हालांकि पुलिस मामले के पीछे कोई बड़ी साजिश की संभावना जताते हुए जांच में जुटी हुई है। उदयपुर रेलवे एरिया मैनेजर बदरी प्रसाद ने बताया कि लाइन की मरम्मत जल्द से जल्द कराई जा रही है। इस लाइन पर चलने वाली दोनों ट्रेन को फिलहाल रोक दिया है। साजिश के पीछे कौन है इस बारे में पता लगाया जा रहा है।

जावरमाइंस थानधिकारी अनिल विश्नाई ने बताया कि माइनिंग ब्लास्ट में काम आने वाली सामग्री का उपयोग होना सामने आया है। मौक से ​देशी विस्फोटक सामग्री मिली है। फिलहाल मामले का पता लगा रहे है।

Shahrukh Khan: मुंबई एयरपोर्ट पर शाहरुख खान को कस्‍टम ने रोका, एक घंटे पूछताछ, भरना पड़ा 6.83 लाख जुर्माना, जानिए वजह

UGC ने PhD दाखिले के लिए रिवाइज्ड किए नियम, महिलाओं को मिली यह छूट

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला, जानिए क्या है प्लान

यदि आप 55+ हैं तो ये जरूर पढ़ें, बहुत काम की हैं ये टिप्स

बैंक अकाउंट खोलने और सिम लेने के बदलेंगे नियम, जानिए वजह और नए प्रावधान

थाने में वीडियो रिकॉर्ड करना अपराध नहीं, हाईकोर्ट ने रद्द की FIR, जानिए पूरा मामला