शराब की दुकान खोलने के खिलाफ खड़े हुए लाजपत नगर कॉलोनी के लोग

जयपुर 

जयपुर के जगतपुरा स्थित लाजपत नगर कॉलोनी के लोगों ने महल रोड सात नंबर चौराहे के पास शराब की दुकान खोले जाने का विरोध किया है। कॉलोनी के लोगों ने इसे लेकर रविवार को कॉलोनी के पास ही प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

लाजपत नगर जगतपुरा विकास समिति की ओर से एक ज्ञापन भी प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजा गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि जनाक्रोश के बावजूद सात नंबर चौराहे के पास रिहायशी इलाके में शराब की दुकान खोलने की कोशिश की जा रही है। समिति के अध्यक्ष दीपक गोस्वामी ने बताया कि एक बार पहले भी शराब की यह दुकान खोलने की कोशिश की गई थी। अब फिर अनुज्ञाधारी दुकान खोलने की कोशिश कर रहा है।

ज्ञापन में बताया गया कि अगर ऐसा हुआ तो व्यापार मंडल सहित स्थानीय निवासियों का आक्रोश और फूटेगा। जिसका असर आगामी चुनावों में भी दिखेगा। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया कि इस शराब की दुकान को  7 नम्बर स्टैंड से अन्यत्र शिफ्ट किया जाए।

आपको बता दें कि महल रोड पर जिस सात नंबर चौराहे के पास शराब की दुकान खोले जाने की कोशिश की जा रही है उस इलाके से हजारों लोगों की आवाजाही होती है। कुछ ही दूरी पर अक्षयपात्र मंदिर और लाजपत नगर के अंदर ही देवी मां का मंदिर है। इन मंदिरों में रोजाना सुबह शाम महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों का आना- जाना बना रहता है।  वहीं इलाके में बड़ी संख्या में शिक्षण संस्थान भी हैं। ऐसे में यदि इस अहम जगह पर शराब की दुकान खोली गई तो इलाके में असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ जाएंगी। वहीं महिलाओं की सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाएगी। 

महाराष्ट्र में भी उदयपुर जैसी बर्बरता, नूपुर के समर्थन में पोस्ट डालने पर दवा विक्रेता का गला रेता, आधा दर्जन गिरफ्तार, NIA को सौंपी जांच

Udaipur murder case: गुस्साए वकीलों ने कन्हैया के हत्यारों को जमकर धुना, कपड़े फाड़े

वकील ने अदालत की गरिमा को पहुंचाई ठेस, लगा पचास हजार का जुर्माना, जानिए पूरा मामला

बैंक मैनेजर को चढ़ा इश्क का भूत, अनदेखी ‘गर्लफ्रेंड’ को डायवर्ट कर दिए ग्राहकों के 5.7 करोड़, जानेंगे तो उड़ जाएंगे होश

OMG! 40 साल की इस महिला ने 18 साल में दिया 44 बच्‍चों को जन्‍म, वजह जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान