अब जयपुर में वाहन चलाइए जरा संभल कर, ओवर स्पीड गाड़ी मिली तक कट जाएगा चालान, नई स्पीड लिमिट तय

जयपुर | नई हवा ब्यूरो 

क्या आप जयपुर में रह रहे हैं या किसी दूसरी सिटी से जयपुर आ रहे हैं? यदि हां तो ये खबर आपके लिए है। यदि आपके पास फोर  व्हीलर है या टू व्हीलर या फिर ऑटो; अब आपको अपने वाहन की रफ्तार पर नियंत्रण रखना होगा। यानी आज से ही आपको अपने वाहन तय स्पीड पर ही चलाने  होंगे। अब जयपुर पुलिस कमीश्नरेट एरिया में वाहनों की नई स्पीड लिमिट तय कर दी गई है। यदि ओवर स्पीड में गाडी चलाई तो आपका चालान कट जाएगा।

यह फैसला जयपुर कलेक्ट्रेट में गुरुवार को हुई यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में किया गया। बैठक में स्पीड लिमिट को लेकर परिवहन अधिकारी (RTO) के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई और इसके बाद जिला प्रशासन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी। आपको बता दें कि इससे पहले 2018 में प्रशासन ने जयपुर जिले की सीमा में गाड़ियों की स्पीड लिमिट निर्धारित की थी। अब इसमें फिर से संशोधन कर दिया गया है।

जयपुर जिले की नगर पालिका या अन्य ग्रामीण एरिया में फोर व्हीलर चालक 60 से ज्यादा स्पीड पर वाहन नहीं चला सकेंगे। इसी तरह इन इलाकों में ट्रक, ट्रोला, बस चालक अधिकतम 30 और ऑटो-रिक्शा, मोटरसाइकिल चालक अधिकतम 40 की स्पीड से अपने वाहन चला सकेंगे। ई-रिक्शा चालक अधिकतम 20 की स्पीड से अपने रिक्शा चला सकेंगे। इससे तेज स्पीड में ई-रिक्शा चलाने पर कार्रवाई की जा सकेगी।

जयपुर जिले में कमिश्नरेट सीमा से बाहर आने वाले स्टेट और नेशनल हाइवे पर बाइक के लिए अधिकतम 70 की स्पीड तय की गई है। इसी तरह नेशनल हाइवे पर बस के लिए 75, ट्रक के लिए 70 और ट्रोले के लिए अधिकतम 60 की स्पीड तय की गई है। स्टेट हाइवे पर बस के लिए 70, ट्रक-ट्रेलर के लिए 60 की स्पीड निर्धारित की गई है।

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के प्रमोशन और डीए को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए डिटेल

कश्मीर में एक और हिंदू कर्मचारी की हत्या, आतंकियों ने राजस्थान निवासी बैंक मैनेजर को गोलियों से भून डाला

नाराज सचिन पायलट ने गहलोत पर उठाए सवाल, बोले- सरकार बताए भाजपा नेताओं के भ्रष्टाचार पर क्या एक्शन लिया?

मो को दूर तनिक मत कीजो…

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!

भारत का ये है इकलौता जज जिसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया, वजह थी खौफनाक