भरतपुर: एनसीआर इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप के पदक विजेता बच्चों की हुई हौसला अफजाई

भरतपुर 

किला,भरतपुर स्थित जयशंकर टाइगर जूडो कराटे क्लब में कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप में पदक विजेता बच्चों हौसला अफजाई की गई इस अवसर पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदरहन कर सबका दिल जीत लिया।

क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशलेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के कुमिते वर्ग में ऐश्वर्य शर्मा कांस्य पदक, कल्पना राजोरिया कांस्य पदक,राम्या शर्मा सिल्वर कांस्य, प्रबल लवानिया कांस्य, तन्मय लवानियां कास्य, क्रेडेट वर्ग में पायल चौधरी, आदित्य सिंह, कबीर सिंह, भूमिका, प्रज्ञान कुंतल, जूनियर वर्ग में जानवी भारद्वाज एवं गार्गी चतुर्वेदी खिलाड़ियों का चयन हुआ। इन सभी विजेताओं और अन्य खिलाड़ियों का कार्यकर्म में उत्साहवर्धन किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि आरटीओ सतीश कुमार ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में  कहा कि टाईगर क्लब के खिलाड़ियों ने यह सिद्ध कर दिया कि यदि साध्य मजबूत हो तो साधन कोई मायने नहीं रखते। कार्यकर्म की अध्यक्षता  श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष टाइगर क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशलेश शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गिरधारी ने कहा कि बेटियों को सकारात्मक सोच के साथ अपने अंदर आत्मविश्वास पैदा करने की आवश्यकता है। कार्यकर्म में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर कपिल पाराशर ताइक्वांडो के गोल्ड मेडलिस्ट सतीश शर्मा थे।

क्लब सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर ने बताया कि एनसीआर इंटर स्कूल करांटे प्रतियोगिता का आयोजन हंसी रजनीश चौधरी महासचिव कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मार्गदर्शन में भिवाड़ी जिला अलवर में 8 व 9 अक्टूबर को हुआ था। प्रतियोगिता में कुमिते एवं काता के सब जूनियर, क्रेडिट, जूनियर एवं सीनियर महिला व पुरुष वर्ग शामिल है

पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष कपिल फौजदार, पार्षद मुकेश कुमार जाटव, पार्षद दीपक मुद्गल, तकनीकी सचिव पवन पाराशर, वरिष्ठ सदस्य एवं कुश्ती चैंपियन योगेश लवानियां, कराटे संघ उपाध्यक्ष एवं इंदिरा रसोई के संचालक विष्णुदत्त शर्मा, श्रीब्राह्मण सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य पंडित बनवारीलाल शर्मा, आर.डी.गर्ल्स कॉलेज छात्रा संघ अध्यक्ष आसना फौजदार, मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के जिला महामंत्री राजेंद्र भारद्वाज, पूर्व विधायक आर.पी. शर्मा के निजी सचिव हरेंद्र थपलियाल, पत्रकार हरीश पाठक ने प्रतियोगिता में पदक प्राप्त सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए शुभकामनाएं प्रदान की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।नेशनल ताइक्वांडो चैंपियन सतीश शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों को पढ़ाई और खेल के दौरान एकाग्रता रखनी चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में महिला प्रशिक्षक दीप्ति शर्मा ने आभार व्यक्त किया। संचालन व्याख्याता बाबूलाल कटारा ने किया। इस अवसर पर केशवदेव शर्मा, हिना मंगल, माही सिंगल, राहुल जाटव, जिग्नेश गुजर आदि खिलाड़ी उपस्थित थे।

भरतपुर में युवती का गैंगरेप के बाद मर्डर, जबरन नमाज पढ़वाई, गोमांस खिलाया

रेलवे ने सीज की IRFC के CMD की पॉवर, घर को बना दिया सरकारी गेस्ट हाउस, खुद लेते थे 2 लाख किराया, सब्जी तक के पैसे सरकार से वसूले

प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए निकली बम्पर वैकेंसी, जानिए डिटेल

ACB की बड़ी कार्रवाई: 25.21 लाख की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, आठ करोड़ की जमीन के  रूपांतरण के मामले में मांग रहा था अपना हिस्सा

OMG! रहस्यमयी तरीके से बढ़ रही दिन की लंबाई, पैदा हो सकती है भयावह स्थिति, वैज्ञानिक वजह खोजने में जुटे

सरकारी स्कूल्स में लागू हुई गेस्ट फैकल्टी व्यवस्था, प्रति पीरियड इतना मिलेगा मानदेय, इस डेट से करें आवेदन

CM अशोक गहलोत का सचिन पायलट पर फिर गहरा तंज; युवा सब्र रखें वरना ठोकर खाएंगे

NTPC Recruitment 2022: एनटीपीसी में इंजीनियरिंग पदों पर बंपर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

राजस्थान में मेडिकल ऑफिसर की होगी बम्पर भर्ती, जारी हुआ नोटिफिकेशन, परीक्षा की डेट भी फिक्स

IMD Recruitment 2022: भारतीय मौसम विभाग में बंपर भर्तियां, फटाफट करें अप्लाई

सीनियर सिटीजन्स को घर पर ही बैंकिंग सेवाएं देने की तैयारी, जल्दी जारी हो सकता है नोटिफकेशन | डिटेल में जानिए क्या है पूरा प्लान

कर्मचारियों के लिए आई अच्छी खबर, जारी हुए AICPI आंकड़े, जनवरी 2023 में अब इतना बढ़ जाएगा DA, जानें डिटेल