भरतपुर के आदिबद्री-कनकांचल पर्वत पर अवैध खनन के खिलाफ आंदोलन: मोबाइल टावर पर चढ़ गए बाबा नारायण दास, बोले; माफियाओं को रोको वरना कर लेंगे सुसाइड


आंदोलन से घबराए प्रशासन ने कर दी नेटबंदी


भरतपुर 

भरतपुर में आदिबद्री-कनकांचल पर्वत पर अवैध खनन को रोकने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच अचानक मंगलवार सुबह बाबा नारायण दास डीग कस्बे के पसोपा गांव में मोबाइल टावर पर चढ़ गए और प्रशासन को चेतावनी दी कि या तो अवैध खनन पर रोक लगाओ वरना वह टॉवर से कूदकर सुसाइड कर लेंगे।  इसके बाद प्रशासन के हाथ पेअर फूल गए और आंदोलन और न भड़के, इसे देखते हुए भरतपुर के डीग, नगर, कामां, पहाड़ी और सीकरी कस्बे में इंटरनेट को चौबीस घंटे के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

Good News: मथुरा से वृंदावन के बीच चलेगी लाइट मेट्रो, रेल मंत्रालय से मिली मंजूरी

आपको बता दें कि इससे पहले आदिबद्री-कनकांचल पर्वत पर अवैध खनन को रोकने की मांग को लेकर बाबा हरी बोल दास ने 19 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी। लेकिन सोमवार को कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह से वार्ता के बाद आत्मदाह स्थगित कर दिया था। बाबा हरी बोल दास 550 दिन से आदिबद्री-कनकांचल को बचाने के लिए आंदोलन  कर रहे हैं।

मंगलवार को अचानक बाबा नारायण दास गांव पसोपा में मोबाइल टावर पर चढ़ गए। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसके बाद प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बाबा से बात कर उन्हें नीचे उतारने की कोशिश की।  बाबा ने कहा कि मामले में मेरे हक में फैसला होता है तो मैं नीचे उतर जाउंगा।

छलनी हो चुकी हैं पहाड़ियां
आपको बता दें कि अवैध खनन के कारण इलाके की पहाड़ियां छलनी हो चुकी हैं। अवैध खनन को रोकने की मांग को लेकर कई बार आंदोलनहो चुके हैं। लेकिन खनन नहीं रुका। इस पर बाबा हरी बोल दास ने 19 जुलाई को सीएम हाउस के बाहर आत्मदाह की चेतावनी दी थी। हालांकि  कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के आश्वासन के बाद बाबा हरी बोल दास ने आत्मदाह स्थगित कर दिया। लेकिन दूसरे दिन ही बाबा नारायण दास मोबाइल टावर पर चढ़ गए, और अवैध खनन रोकने और पहाड़ियों को वन क्षेत्र घोषित करने की मांग करने लगे। बाबा सुबह छह बजे टॉवर पर चढ़े थे और तबसे अब तक कुछ नहीं खाया है। उन्होंने कहा है कि जब तक सरकार की तरफ से अवैध खनन को रोकने और उसे वन क्षेत्र घोषित करने का लेटर नहीं आ जाता तब तक वह नीचे नहीं उतरेंगे।

अभी तक बाबा को समझाने के प्रयास किए जाते रहे, लेकिन बाबा ने राजीनामा करने से इंकार कर दिया। एक कर्मचारी लिखित में पत्र देने टॉवर पर ऊपर तक पहुंचा तो बाबा ने उसे फर्जी बताते हुए मना कर दिया। अब जिला कलक्टर आलोक रंजन भी मौके पर रवाना हो गए हैं, जहां साधु-संतों के साथ वार्ता की जाएगी।

आंदोलन को देखते हुए की गई नेटबंदी
बाबा नारायण दास के टावर पर चढ़ने के बाद संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने बुधवार  दोपहर 12 बजे तक के लिए भरतपुर के डीग, नगर, कामां, पहाड़ी और सीकरी कस्बे में नेटबंदी के आदेश दिए हैं।

विश्वेन्द्र सिंह ने दिया भरोसा
पर्यटन व नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा है कि जिले के कनकांचल और आदि बद्री पर्वत व इसके आसपास के क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें इस मामले का सकारात्मक समाधान के लिए यहां भेजा है।

Good News: मथुरा से वृंदावन के बीच चलेगी लाइट मेट्रो, रेल मंत्रालय से मिली मंजूरी

केरल में शर्मसार कर देने वाली घटना: NEET देने गई छात्राओं से ब्रा उतरवाई, FIR दर्ज

Good News: पेंशन योजना के बाद गहलोत सरकार का कर्मचारियों के लिए एक और तोहफा, ये किया ऐलान

हाउसिंग बोर्ड ने मकान खरीदारों को दिया झटका, जमीन की कीमत में किया 66 फीसदी तक इजाफा

हाईटेक बनाए जाएंगे RSS के 25 हजार स्कूल, 1.25 लाख आचार्यों और 32 लाख विद्यार्थियों को किया जाएगा ट्रेंड, जानिए पूरी योजना

EMM Negative: भारत में मिला पहला दुर्लभ ब्लड ग्रुप और दुनिया का 10वां, जानिए किसे दे सकता है खून

सावन लागौ चले पुरवैया उड़जा काग लिवा ला भईया. . .