IAS टीना डाबी बनने वाली हैं मां, ऐसे खुला राज; जल्द मिलेगी गुड न्यूज

जयपुर 

राजस्थान कैडर की चर्चित और सोशल मीडिया में सुर्खियों में रहने वाली IAS टीना डाबी  (IAS Tina Dabi) मां बनने वाली हैं। टीना डाबी वर्तमान में जैसलमेर जिला कलेक्टर हैं। टीना डाबी प्रेग्नेंट हैं; इसकी पुष्टि उनके द्वारा राज्य सरकार को लिखे गए एक पत्र से हुई है। आगामी सितंबर माह में उनके नया मेहमान आने वाला है।

सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू हुई नई लीव पॉलिसी, जानिए क्या है इसमें ख़ास | अब इतने दिनों की मिलेगी स्पेशल छुट्टी

दरअसल टीना डाबी ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर राजधानी जयपुर में नाॅन फील्ड पोस्टिंग देने का आग्रह किया है पत्र में उन्होंने इसकी वजह भी बताई है  पत्र में उन्होंने सरकार से मैटेरनिटी लीव मांगी है मैटेरनिटी लीव मंजूर होते ही आगामी दिनों में टीना जल्द ही मैटेरनिटी लीव पर जाएंगी

टीना डाबी ने अपनी प्रेग्नेंसी की पुष्टि करते हुए बताया, राज्य सरकार को पत्र लिखकर राजधानी जयपुर में नाॅन फील्ड पोस्टिंग देने का आग्रह किया है, ताकि इस परिस्थितियों में काम का ज्यादा प्रेशर न होटीना डाबी ने कहा कि आगामी 2-3 दिन में आने वाली ट्रांसफर लिस्ट में उनका नाम आने की संभावना हैजब तक ट्रांसफर लिस्ट नहीं आती, तब तक वो जैसलमेर कलेक्टर का काम करती रहेंगीजानकारी के अनुसार कलेक्टर टीना डाबी ने जैसलमेर से जयपुर जाने की पूरी तैयारी कर ली है महिला अधिकारी ने अपना घरेलू सामान भी पैक करके जयपुर भिजवा दिया है

आपको बात दें कि बीते साल अप्रैल कोआईएएस अफसर प्रदीप गवांडे से शादी करने के बाद टीना डाबी सुर्खियों में आई थीं। यह टीना डाबी की दूसरी शादी थी। जबकि  प्रदीप गवांडे की पहली। जयपुर के एक फेमस होटल में इस हाई प्रोफाइल कपल ने तमाम रस्में निभाई थी। शादी समारोह में केवल पारिवारिक लोग ही शामिल हुए थे। टीना और प्रदीप ने मराठी-राजस्थानी रीति रिवाज से शादी की थी। प्रदीप गवांडे का परिवार मराठी है। टीना डाबी की मां मराठी और पिता राजस्थानी हैं। इसलिए शादी की रस्मों में मराठी और राजस्थानी परंपराओं का गुड मिक्स रहा।

टीना डाबी सोशल मीडिया में बहुत पॉपुलर हैं बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स उनको फॉलो करते हैं इंस्टाग्राम पर 16 लाख, ट्विटर पर 4.50 लाख और फेसबुक पर टीना डाबी के 4.25 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू हुई नई लीव पॉलिसी, जानिए क्या है इसमें ख़ास | अब इतने दिनों की मिलेगी स्पेशल छुट्टी

डीग में स्थापित होगा संग्रहालय, सरकार ने मंजूर किए 4.21 करोड़ | भरतपुर के राजवंश सहित बनेंगी आठ गैलरी