बजट से आम करदाता को निराशा: अजय खंडेलवाल 

दौसा 

दौसा जिला कर सलाहकार एसोसिएशन के महासचिव अजय खण्डेलवाल, एडवोकेट ने केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि बजट से आम करदाता निराश हुआ है और यह बजट अर्थव्यवस्था को कमजोर साबित करने वाला होगा।

खंडेलवाल ने एक बयान में कहा कि आयकर स्लेब में पहले के मुकाबले कोई भी अतिरिक्त छूट आम करदाता को नहीं दी गई और ना ही आयकर की दरों में कटौती की गई है। इससे देश के बहुसंख्यक करदाता को निराशा हुई है। कर कटौतियां और बचतों पर छूट का कोई अतिरिक्त फायदा नहीं दिया गया है। यह बजट सीधे तौर पर देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर साबित करने वाला होगा।

अजय खंडेलवाल, महासचिव, दौसा जिला कर सलाहकार एसोसिएशन

आयकर रिटर्न मय टैक्स के रिवाईज करने के प्रावधान को दो वर्ष बढ़ा दिया गया है। उससे करदाताओं को राहत मिलेगी और अनावश्यक लिटिगेशन नहीं होगे, यह प्रावधान निश्चित तौर पर स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि पुरानी डिमाण्डों को कम दर पर सैटलमेन्ट करने हेतु कोई स्कीम नहीं लाई गई। इससे नोट बन्दी के दौरान के निर्णित भारी डिमाण्डों के केसेज यथावत अनिर्णित और लिटिगेशन में पड़े रहेंगे।

खंडेलवाल ने बजट में डिजिटल सम्पत्ति पर 30 प्रतिशत की दर से करारोपण स्वागत योग्यबताया और कहा कि इससे ऐसी सम्पत्ति की राशि मार्केट में विकास हेतु काम आएगी और अर्थव्यस्था को मजबूत करेगी। उन्होंने बजट में नए स्टार्ट‐अप को चालू करने की अवधि कर छूट हेतु मार्च, 2023 तक करने और कृषि जन्य उद्योगों को प्रोत्साहन दिए जाने को स्वागत योग्य बताया।

बचत को हतोत्साहित कर रही है सरकार
अजय खंडेलवाल ने बजट को आर्थिक जगत के  माफिकनहीं बताया। उन्होंने कहा कि इसमें विनियोजन को प्रोत्साहित नहीं किया गया है। महंगाई रोकने कोई उपाय नहीं है। जनता की जेब में सीधे कोई राहत नहीं है। सरकार बचत को हतोत्साहित कर  रही है जिससे कि बैंक, पोस्ट ऑफिस, बीमा आदि सैक्टर में धन राशि की आवक कम होगी और अर्थव्यवस्था कमजोर होगी। उन्होंने कहा कि बजट में रोजगार मूलक उद्योगों  को कर प्रोत्साहन बिल्कुल भी नहीं है।

दौसा जिले को निराश किया
खंडेलवाल ने कहा कि दौसा जिले जैसे पिछड़े क्षेत्रों को औद्योगिक तौर पर उन्नत करने हेतु प्रोत्साहन दिए  जाने हेतु पिछड़ा क्षेत्र घोषित किए जाने की वर्षों पुरानी मांग आज भी पूरी नहीं होने से जिले की जनता में निराशा है।

Budget 2022: राज्य सरकार के कर्मचारियों को NPS कंट्रिब्यूशन पर राहत, जानिए ऐसे होगा फायदा

Union Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश किया बजट, इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं | यहां देखें बजट में और क्या है खास

February 2022 Vrat & Festival List: फरवरी 2022 के व्रत त्‍योहार, देखिए तीज-त्योहारों की पूरी लिस्ट

REET-2021 Paper Leak Scam: मंत्री सुभाष गर्ग का करीबी REET कोऑर्डिनेटर प्रदीप पाराशर गिरफ्तार, अब दूसरे करीबी बर्खास्त बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली की बारी

सरकार! अपने इस मंत्री की भी कुंडली खंगाल लीजिए, जब बोर्ड में हो रहा था घपला, तब भी यही चेयरमैन थे, अब फिर उन्हीं पर उठ रही है अंगुली