कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानिए कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

जयपुर 

राजस्थान के कंप्यूटर शिक्षित बेरोजगारों के लिए खुश खबर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने  कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 10157 पदों पर  भर्ती की जाएगी। इनमें बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के 9,862 और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के 295 पदों पर भर्ती होगी

18 से 40 साल की उम्र तक के अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।  ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया  8 फरवरी से शुरू होगी और  9 मार्च रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

शुल्क
सामान्य वर्ग और क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग या अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 450 रुपए फीस जमा करवानी होगीजबकि ओबीसी, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए फीस 350 रुपए तय की गई हैविशेष योग्यजन, राजस्थान के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपए फीस तय की गई हैऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है,उन्हें भी 250 रुपए फीस देनी होगीपरीक्षा इसी साल मई-जून में होने की संभावना है

अभ्यर्थियों को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in खोलकर रिक्रूटमेंट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद SSO ID के जरिए लॉग-इन करके आवेदन भरना होगा। ऐसे में अगर किसी अभ्यर्थी की SSO ID नहीं है, तो आवेदन से पहले उन्हें SSO ID बनानी होगी।

नोटिफिकेशन के अनुसार बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के 8974 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र में और 888 पद अनुसूचित क्षेत्र के हैं जबकि वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के 282 पद गैर अनुसूचित और 13 पद अनुसूचित क्षेत्र के हैं

Budget 2022: राज्य सरकार के कर्मचारियों को NPS कंट्रिब्यूशन पर राहत, जानिए ऐसे होगा फायदा

Union Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश किया बजट, इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं | यहां देखें बजट में और क्या है खास

February 2022 Vrat & Festival List: फरवरी 2022 के व्रत त्‍योहार, देखिए तीज-त्योहारों की पूरी लिस्ट

REET-2021 Paper Leak Scam: मंत्री सुभाष गर्ग का करीबी REET कोऑर्डिनेटर प्रदीप पाराशर गिरफ्तार, अब दूसरे करीबी बर्खास्त बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली की बारी

सरकार! अपने इस मंत्री की भी कुंडली खंगाल लीजिए, जब बोर्ड में हो रहा था घपला, तब भी यही चेयरमैन थे, अब फिर उन्हीं पर उठ रही है अंगुली