भरतपुर लाइन में तैनात CI गिरफ्तार, एक कांस्टेबल भी पकड़ा, जमीन से कब्जा हटाने की एवज में मांगी थी 60 हजार की घूस

कोटा/ भरतपुर 

ACB कोटा देहात की टीम ने घूस के एक दो साल पुराने मामले में भरतपुर पुलिस लाइन में तैनात एक CI और बूंदी में तैनात एक कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को एसीबी कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने दोनों को 14 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए। मामले में एक वकील को भी इसी माह गिरफ्तार किया गया था।

आफताब ने किया प्रेमिका श्रद्धा का मर्डर, शरीर के 35 टुकड़े कर हर रोज जगह-जगह फेंकता रहा,18 दिन में ठिकाने लगाया

गिरफ्तार CI का नाम  उमेश मेनारिया है जो इस समय भरतपुर पुलिस लाइन में तैनात है जबकि कांस्टेबल का नाम रवि कुमार है। कांस्टेबल वर्तमान में बूंदी जिले में तैनात है। पहले दोनों बारां जिले के अंता थाने में तैनात थे। इस मामले में एसीबी ने 5 नवंबर को एक अन्य आरोपी अंता के वकील भगवान प्रसाद दाधीच को गिरफ्तार किया था।

बेरोजगारों के अरमानों पर फिरा पानी, विद्या संबल योजना स्थगित, गेस्ट फैकल्टी पर लगाने थे टीचर

ACB कोटा देहात की एडिशनल एसपी प्रेरणा शेखावत ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट से रोक लगी हुई थी। हाल ही में 4 नवंबर को गिरफ्तारी से रोक हटी थी। जिसके बाद सीआई उमेश मेनारिया  और कांस्टेबल रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

 ये था मामला
प्रकरण के अनुसार 2 नवंबर 2020 को परिवादी महेंद्र निवासी बोरखेड़ा ने एसीबी कोटा में शिकायत दी थी कि उसकी 5 बीघा जमीन पर धनराज व हंसराज ने कब्जा कर रखा था। जमीन से कब्जा हटवाने के लिए अंता सीआई उमेश मेनारिया ने मामले की जांच कांस्टेबल रवि कुमार को सौंप दी।रवि कुमार ने जमीन से कब्जा हटवाने के लिए सीआई उमेश मेनारिया के नाम से 60 हजार की डिमांड की।

जयपुर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की असिस्टेंट मैनेजर ने किया सुसाइड, फंदे पर झूलती मिली

ACB ने शिकायत का सत्यापन करवाया। जिसमें आरोपी 50 हजार रुपए रिश्वत राशि अंता निवासी वकील भगवान प्रसाद दाधीच के माध्यम से लेने के लिए सहमत हुए। जिस पर ACB ने 3 नवंबर 2020 को ट्रेप कार्रवाई की। ट्रेप की भनक लगते ही आरोपियों ने परिवादी से रिश्वत की रकम नहीं ली। जिसपर ACB ने मामला दर्ज जांच शुरू की थी।

नोट : अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ लिखकर मैसेज करें 

आफताब ने किया प्रेमिका श्रद्धा का मर्डर, शरीर के 35 टुकड़े कर हर रोज जगह-जगह फेंकता रहा,18 दिन में ठिकाने लगाया

UGC ने PhD दाखिले के लिए रिवाइज्ड किए नियम, महिलाओं को मिली यह छूट

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला, जानिए क्या है प्लान

यदि आप 55+ हैं तो ये जरूर पढ़ें, बहुत काम की हैं ये टिप्स

बैंक अकाउंट खोलने और सिम लेने के बदलेंगे नियम, जानिए वजह और नए प्रावधान

थाने में वीडियो रिकॉर्ड करना अपराध नहीं, हाईकोर्ट ने रद्द की FIR, जानिए पूरा मामला