बेरोजगारों के अरमानों पर फिरा पानी, विद्या संबल योजना स्थगित, गेस्ट फैकल्टी पर लगाने थे टीचर

बीकानेर 

सरकार के एक फैसले ने राजस्थान के बेरोजगार युवकों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। सरकार ने अब चलती प्रक्रिया के बीच शिक्षा विभाग की विद्या संबल योजना को स्थगित कर दिया है। ऐसे में ये भर्ती फिलहाल खटाई में पड़ गई है। इस योजना के तहत स्कूलों में खाली पड़े पदों पर टीचर्स की भर्ती होनी थी।

आफताब ने किया प्रेमिका श्रद्धा का मर्डर, शरीर के 35 टुकड़े कर हर रोज जगह-जगह फेंकता रहा,18 दिन में ठिकाने लगाया

विद्या संबल योजना स्थगित करने के आदेश सोमवार को शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने जारी किए। आदेशों में इसकी वजह नहीं बताई गई है और न यह बताया गया है कि यह भर्ती अब कब होगी। केवल यही कहा गया है कि इस योजना को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। खास बात ये है कि जो आदेश जरी किए गए हैं उनमें अभी केवल अंग्रेजी माध्यम का ही जिक्र है। इस आदेश से हिंदी माध्यम के लिए संशय की स्थिति पैदा हो गई है।

आपको बता दें कि इस योजना के तहत स्कूल स्तर पर शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए गैस्ट फैकल्टी के तहत घंटों के हिसाब से शिक्षकों की नियुक्ति होनी थी। सात नवंबर तक आवेदन जमा किए गए थे। इसके बाद सोलह नवंबर को स्थाई वरीयता सूची जारी करनी थी और बीस नवंबर तक कार्य ग्रहण करना था लेकिन विभाग ने पहले ही इस योजना को आगामी आदेश तक स्थगित करने की घोषणा कर दी। ऐसे में ये भर्ती फिलहाल खटाई में पड़ गई है। 

अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ लिखकर मैसेज करें 

कहीं आरक्षण तो वजह नहीं
दरअसल  विद्या संबल योजना में स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों की भर्ती में आरक्षण का प्रोविजन नहीं है। एससी-एसटी संगठनों ने इसको लेकर आपत्ति भी जताई थी। माना जा रहा है कि चुनाव साल में इस वर्ग को गहलोत सरकार नाराज नहीं करना चाहती थी, इसलिए उसने इस प्रक्रिया को बीच में ही स्थगित रखने के निर्देश दे दिए। नीचे देखें आदेश की कॉपी 

आफताब ने किया प्रेमिका श्रद्धा का मर्डर, शरीर के 35 टुकड़े कर हर रोज जगह-जगह फेंकता रहा,18 दिन में ठिकाने लगाया

UGC ने PhD दाखिले के लिए रिवाइज्ड किए नियम, महिलाओं को मिली यह छूट

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला, जानिए क्या है प्लान

यदि आप 55+ हैं तो ये जरूर पढ़ें, बहुत काम की हैं ये टिप्स

बैंक अकाउंट खोलने और सिम लेने के बदलेंगे नियम, जानिए वजह और नए प्रावधान

थाने में वीडियो रिकॉर्ड करना अपराध नहीं, हाईकोर्ट ने रद्द की FIR, जानिए पूरा मामला