भजनलाल मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, राज्यपाल ने इनको दिलाई मंत्री पद की शपथ | इनको विधायक बनने से पहले ही बनाया मंत्री

जयपुर 

लंबे इंतजार के बाद राजस्थान में शनिवार को भजनलाल मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में इन मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में मंत्रियों के लिए 25 कुर्सियां लगाई गई थीं। जिन विधायकों ने आज शपथ ली उनमें कई चौंकाने वाले नाम हैं।

राज्यपाल ने कुल 22 मंत्रियों ने शपथ ली इनमें 12 कैबिनेट, 5 स्वतंत्र प्रभार और 5 राज्यमंत्री बनाए गए अब भजनलाल कैबिनेट में कुल 25 सदस्य हो गए हैं

सुरेंद्र पाल सिंह टीटी के मंत्री पद की शपथ के बाद मोदी के समर्थन में नारे लगे। उन्हें विधायक से पहले मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की और मंत्रियों की शपथ को लेकर चर्चा की। इसके बाद राज्यपाल ने मंत्रिमंडल विस्तार को अपनी सहमति दी।   

बैंक ने जिस काउंटर टेबल को स्क्रैप में बेचा; उसमें निकले 86 हजार के नोट

सबसे पहले किरोड़ीलाल मीना, राज्यवर्धन, गजेंद्र सिंह ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली किरोड़ी लाल मीणा सवाईमाधोपुर से विधायक है। डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के अलावा मदन दिलावर, ओटाराम देवासी, अविनाश गहलोत, जोगेश्वर गर्ग, हीरालाल नागर, विजय सिंह नावां, सुमित गोदारा, जोगाराम पटेल, कन्हैयालाल चौधरी, जवाहर सिंह बेढ़म, सुरेश सिंह रावत, जब्बर सिंह सांखला, लालाराम बैरवा, सुरेंद्रपाल सिंह टीटी ने मंत्री पद की शपथ ली 

विधायक हेमंत मीणा, कन्हैयालाल चौधरी और सुमित गोदारा ने भी बतौर कैबिनेट मंत्री शपथ ली है उसके बाद संजय शर्मा ने स्वतंत्र प्रभार के मंत्री के रूप में शपथ ली गौतम कुमार दक ने भी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ ली है। डॉ. मंजू बाघमार, विजय चौधरी, केके विश्नोई और जवाहर सिंह बेडम को राज्यमंत्री बनाया गया है। जवाहर सिंह गर्जुर समाज से आते हैं. वे पहली बार विधायक बने हैं। जवाहर सिंह ने भरतपुर के नगर विधानसभा सीट से जीत दर्ज कराई है।

विधायक बनने से पहले टीटी को बनाया मंत्री
सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को मंत्रिमंडल में शामिल कर भाजपा ने  बड़ा दांव खेला हैसुरेंद्रपाल सिंह टीटी चुनाव प्रचार बीच में छोड़कर जयपुर पहुंचे वह श्रीकरणपुर में चुनाव लड़ रहे हैं। सुरेंद्र पाल सिंह टीटी के मंत्री पद की शपथ के बाद मोदी के समर्थन में नारे लगे। उन्हें विधायक से पहले मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

राज्यपाल मिश्र द्वारा मंत्री परिषद सदस्यों को अपने नाम के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ से पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शपथ लेने वाले मंत्रियों का नाम पुकारा। राज्यपाल मिश्र ने  आरंभ में 12 को केबिनेट मंत्री के पद की शपथ दिलाई। इसके बाद उन्होंने 5 को राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार की और 5 को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम की कार्यवाही का संचालन मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने किया। शपथ ग्रहण समारोह में राज्य मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों ने हिन्दी भाषा में ईश्वर को साक्षी मानकर पद और गोपनीयता की शपथ ली।

कैबिनेट मंत्री

  • किरोड़ी लाल मीणा
  • गजेंद्र सिंह खींवसर
  • राज्यवर्धन सिंह राठौड़
  • बाबूलाल खराड़ी
  • मदन दिलावर
  • जोगाराम पटेल
  • सुरेश सिंह रावत
  • अविनाश गहलोत
  • जोराराम कुमावत
  • हेमंत मीणा
  • कन्हैयालाल चौधरी
  • सुमित गोदारा 
    राज्यमंत्री
  • ओटाराम देवासी
  • डॉ. मंजू बाघमार
  • विजय सिंह चौधरी
  • केके विश्नोई
  • जवाहर सिंह बेढम

राज्यमंत्री- स्वतंत्र प्रभार

  • संजय शर्मा
  • गौतम कुमार
  • झाबर सिंह खर्रा
  • सुरेंद्र पाल सिंह टीटी
  • हीरालाल नागर

राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मंत्री परिषद सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा और उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने भी शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को बधाई शुभकामनाएं दी। शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित विधायकों सहित प्रशासनिक, पुलिस व न्यायिक सेवा के अधिकारियों के साथ ही राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।

आपको बात दें कि 15 दिसंबर को भजनलाल शर्मा ने बतौर मुख्यमंत्री शपथ ली थी उनके साथ दीया कुमारी और प्रेमचंद्र बैरवा ने बतौर डिप्टी सीएम शपथ ली थी

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

बैंक ने जिस काउंटर टेबल को स्क्रैप में बेचा; उसमें निकले 86 हजार के नोट

SSC एग्जाम कैलेंडर 2024 जारी, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा

सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा फैसला: पेपरलीक व नकल के दोषियों पर कसी नकेल, मुख्य सचिव व डीजीपी स्तर से होगी भर्ती परीक्षा की मॉनिटरिंग | दोषियों के खिलाफ केस ऑफिसर स्कीम के तहत होगा ट्रायल, संदिग्ध परीक्षा केन्द्रों व कोचिंग संस्थानों की होगी विशेष निगरानी

इस स्टेट में निकली डिस्ट्रिक्ट जज पोस्ट के लिए भर्ती, जारी हुआ नोटिफिकेशन | इस डेट तक करें अप्लाई

समायोजित शिक्षकर्मियों के पेंशन व ग्रेच्युटी और अन्य परिलाभ का भुगतान नहीं होने को हाईकोर्ट ने माना गंभीर | शिक्षा निदेशक व कॉलेज शिक्षा सचिव से कहा- अदालत में हाजिर होकर बताएं ऐसा क्यों हुआ?

इस सरकारी यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट  प्रोफेसर की बम्पर भर्ती, इस डेट तक करें अप्लाई

बच्चों के ये दो सिरप बैन, बच्चों की मौत के बाद DCGI ने किया फैसला

पिता-पुत्र और पति-पत्नी के बीच कैश का लेन-देन हुआ तो आ सकता है टैक्स का नोटिस

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

डॉ. किरोड़ीलाल मीणा सवाईमाधोपुर विधानसभा सीट से दूसरी बार जीते हैं। दोनों बार ही वे भाजपा के टिकट पर जीते हैं। इन्होंने यहां से पहला चुनाव 2003 में लड़ा और विधायक बने। 2003 से 2007 तक भाजपा सरकार में केबिनेट मंत्री रह चुके हैं। तब इनके पास खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, आपदा प्रबंधन एवं सहायता और श्रम विभाग व योजना था। इनका जन्म 3 नवंबर 1951 को हुआ। ये पेशे से चिकित्सक हैं। ये दौसा जिले की महवा तहसील के रहने वाले हैं।

डॉ. किरोड़ीलाल मीणा सवाईमाधोपुर क्षेत्र से तीसरी बार जीते हैं। सबसे पहले ये 1989 से 1991 तक सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे। इसके बाद ये 2003 से 2008 तक सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने। इस बार फिर तीसरी बार ये सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने हैं। हालांकि उनके राजनैतिक कॅरियर की बात की जाए तो अब तक वे दो बार लोकसभा सांसद, एक बार राज्यसभा सदस्य रहे हैं। वहीं पांच बार विधायक रह चुके हैं। इनमें 1985 से 1989 तक महवा विधानसभा क्षेत्र, 1998 से 2003 तक बामनवास, 2003 से 2008 सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र, 2008 से 2009 तक टोडाभीम और 2013 से 2017 तक लालसोट से विधायक रहे हैं।