पानी की डिग्गी में डूबने से एक ही परिवार के पांच बच्चों की मौत

श्रीगंगानगर 

इस समय राजस्थान से एक बड़ी दुखद खबर आ रही है। डिग्गी  में नहाने गए दो सगे भाइयों सहित पांच बच्चों की मौत हो गई। इनमें तीन बेटियां शामिल हैं। सभी बच्चे एक ही परिवार के हैं। आपस में चचेरे, ममेरे भाई-बहन हैं। हादसे के बाद बच्चों के परिवारों में कोहराम मच गया है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है

हादसा राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ तहसील क्षेत्र के रामसिंहपुरा थाना इलाके में ग्राम पंचायत 74 जीबी एक के गांव उदासर का रविवार दोपहर का है जहां खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई।  ग्रामीणों ने उनको तत्काल डिग्गी से निकालकर रामसिंहपुर पीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

ऐसे हुआ हादसा
ग्रामीणों ने बताया कि आठ बच्चे खेत में बनी की डिग्गी में नहाने के लिए गए थे। जहां एक बच्चा गहरे पानी की तरफ चला गया और डूबने लगा तो अन्य बच्चे उसको बचाने के लिए उतर गए। इस तरह पांच बच्चे डिग्गी में उतर गए और डूबने लगे। बाहर रह गए तीन बच्चों ने शोर किया तो वहां पास खेत में काम कर रहा एक व्यक्ति आ गया। जिसने आवाज देकर अन्य लोगों को बुलाया तथा डिग्गी से बच्चों को बाहर निकला गया। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद गांव के सभी बच्चों का पता किया गया। वहीं डिग्गी के पानी को खाली करवाकर भी देखा गया लेकिन वहां कोई नहीं मिला।

बच्चे गांव के ही मजदूर परिवारों के बताए जा रहे हैं डिग्गी के पानी में डूबने से मरने वालों में निशा 13 वर्ष, भावना 10 वर्ष, अंकित 10 वर्ष, अंशु 9 वर्ष और राधे 11 वर्ष बताई जा रही है

थर्डग्रेड शिक्षकों को एक और झटका, फिर उलझाई ट्रांसफर पॉलिसी, लागू करने से पहले ही खारिज कर दी नई पॉलिसी

Good News: गहलोत सरकार ने दी नौकरियों की ऊपरी आयु सीमा में 2 साल की छूट

जब रेलवे का गेटमैन कार से चला गया ड्यूटी पर, फिर इसके बाद जो हुआ उसे जानकर हैरान रह जाएंगे आप

शब्द सो गए मौन ओढ़कर…

जल्दी ही आएंगे वो दिन जब बैंक की शाखाओं में भूल जाएंगे आप कागज का उपयोग, जानिए कहां तक पहुंची बात

OMG! बड़े ही गर्व के साथ अपनी मूंछों पर ताव देती है यह महिला, लोगों ने खूब मजाक बनाया लेकिन इसलिए नहीं कटवातीं

EMM Negative: भारत में मिला पहला दुर्लभ ब्लड ग्रुप और दुनिया का 10वां, जानिए किसे दे सकता है खून