Good News: गहलोत सरकार ने दी नौकरियों की ऊपरी आयु सीमा में 2 साल की छूट

जयपुर 

अधिकतम आयु सीमा पार कर चुके बेरोजगार युवकों के लिए अच्छी खबर है गहलोत सरकार  ने अब ऐसे  ऐसे अभ्यर्थियों के लिए सभी भर्तियों में ऊपरी आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट देने की घोषणा की है

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए इस संबंध में जानकारी शेयर की है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह राहत कोरोना काल के दौरान 2 वर्ष तक प्रतियोगी परीक्षाएं नहीं होने के चलते दी है गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोविड के चलते 2 वर्षों तक नौकरियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं समय पर आयोजित नहीं हो सकीं इसलिए आगामी भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट दी जाएगी यह राहत सरकार की ओर से आगामी दिनों में निकाली जाने वाली सभी भर्तियों पर लागू होगी

आपको बता दें कि  कोरोना वायरस के कारण प्रदेश में दो वर्ष से भर्ती परीक्षाएं समय पर नहीं हो पा रही थी। इसकी वजह से अभ्यर्थियों की आयु सीमा पार कर गई। प्रदेश के विभिन्न बेरोजगार संगठन सीएम गहलोत से कोविड की भरपाई के लिए आयु सीमा में छूट देने की मांग कर रहे थे। इससे पहले सीएम गहलोत ने खुद सेना में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट देने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था। कोविड के कारण समय पर सेना की भर्ती नहीं हो पाई थी। जिसके चलते अभ्यर्थियों की आयु सीमा निकल गई गई थी।

इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने राज्य के गरीब सवर्णों को सरकारी नौकरी की उम्र सीमा में छूट देने की घोषणा की थी। अधिकतम आयु सीमा में 5 से 10 साल की छूट देने का निर्णय लिया था। EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के पुरुष अभ्यर्थियों को अन्य आरक्षित वर्गों के समान अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और महिला अभ्यर्थियों को 10 साल की छूट मिल सकेगी। सीएम गहलोत के  इस निर्णय से युवकों को बड़ी राहत मिली थी।

जब रेलवे का गेटमैन कार से चला गया ड्यूटी पर, फिर इसके बाद जो हुआ उसे जानकर हैरान रह जाएंगे आप

शब्द सो गए मौन ओढ़कर…

जल्दी ही आएंगे वो दिन जब बैंक की शाखाओं में भूल जाएंगे आप कागज का उपयोग, जानिए कहां तक पहुंची बात

OMG! बड़े ही गर्व के साथ अपनी मूंछों पर ताव देती है यह महिला, लोगों ने खूब मजाक बनाया लेकिन इसलिए नहीं कटवातीं

EMM Negative: भारत में मिला पहला दुर्लभ ब्लड ग्रुप और दुनिया का 10वां, जानिए किसे दे सकता है खून