राजस्थान में गहलोत सरकार में मंत्री महेश जोशी और सीनियर IAS के ठिकानों पर ED का छापा | हजारों करोड़ के जल जीवन मिशन घोटाले में कार्रवाई | गहलोत बोले- क्या इतने बड़े मुल्क में छापों के लिए सिर्फ राजनेता ही मिले

जयपुर 

हजारों करोड़ के जल जीवन मिशन योजना में घोटाले को लेकर ED की टीम ने  शुक्रवार सुबह जयपुर में जलदाय मंत्री महेश जोशी और जलदाय विभाग के एसीएस सुबोध अग्रवाल समेत कई अफसरों के दो दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर रेड की है। सुबह करीब 8 बजे ईडी की टीम सचिवालय पहुंची और वहां भी छाप मार है। इन छापों से  अधिकारियों और ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है। राजधानी जयपुर से लेकर कई प्रमुख शहरों में ईडी की कार्रवाई हुई है।

वहीं, केडी गुप्ता, चीफ इंजीनियर, दिनेश गोयल, इंजीनियर और रामकरण शर्मा, प्रॉपर्टी डीलर के जयपुर स्थित ठिकानों पर भी छापामार कार्रवाई जारी है। माना जा रहा है कि ईडी की इस कार्रवाई के दौरान कई बड़े खुलासे सामने आ सकते हैं। मामले में सुबोध अग्रवाल की जल्द गिरफ्तारी भी हो सकती है।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

गहलोत ने पूछा-सिर्फ राजनेताओं पर ही छापे क्यों?
इन छापों को लेकर
इस छापेमारी पर सीएम गहलोत ने कहा,’क्या इतने बड़े मुल्क में आर्थिक अपराध नहीं हो रहे हैं? AGENCIES को वहां ध्यान देना चाहिए ED का ध्यान सिर्फ़ राजनेताओं पर जा रहा है हमारे अध्यक्ष डोटासरा व मेरे पुत्र के पास कुछ नहीं मिला ED को सरकार गिराने के लिए ED का उपयोग करना ग़लत है चुनाव जीतने के लिए ED सीबीआई के ज़रिए घिनौनी राजनीति हो रही है

जलदाय मंत्री महेश जोशी ने कहा है कि ईडी निष्पक्ष होकर जांच करे। उन्होंने कहा कि चुनावी माहौल में ईडी क्यों एक्टिव हो गई ये सभी को पता है। मुझे मीडिया से जानकारी मिली है की सचिवालय स्थिति मेरे दफ्तर में छापे मारी की गई है।

इस मामले में ईडी कुछ सप्ताह पहले ही घोटाले से जुड़े ठेकेदारों और अन्य लोगों के यहां पर छापे मार चुकी है। सितंबर के महीने में ईडी ने जयपुर में जल जीवन मिशन से जुड़े संदिग्धों के कई बैंक लॉकरों की तलाशी ली इस दौरान 5.86 करोड़ रुपये का सोना और चांदी जब्त किया गया ईडी को कुल मिलाकर 9.6 किलो सोना और 6.3 किलो चांदी बरामद हुआ था इस दौरान ईडी की टीम ने ढाई करोड़ कैश बरामद किया था।

आपको बात दें कि ACB की ओर से पदमचंद जैन सहित निजी ठेकेदारों और अन्य के खिलाफ अवैध सुरक्षा हासिल करने, टेंडर हासिल करने, बिलों को मंजूरी देने और कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े अनियमितताओं को छिपाने के लिए अधिकारियों को रिश्वत देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई इन सभी ने सार्वजनिक स्वास्थ्य और इंजीनियरिंग विभाग (पीएचईडी) के अधिकारियों को रिश्वत दी इसके बाद जल जीवन मिशन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने जांच की शुरुआत की

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने जून में आरोप लगाया था कि राजस्थान में जल जीवन मिशन को लागू करने के नाम पर 20 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है उन्होंने आरोप लगाया कि मिशन के 48 प्रोजेक्ट्स में फर्जी एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट्स के आधार पर दो कंपनियों को 900 करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए गए

किरोड़ी मीना ने कहा था, ‘केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन के तहत 2000 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है ये सब पीएचईडी मंत्री और विभाग के सचिव के जरिए मिलकर किया गया है

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

वसुंधरा राजे को झटका: इन दो करीबी नेताओं के कटे टिकट, अब दोनों थाम सकते हैं कांग्रेस का दामन | देवी सिंह भाटी को भी नहीं मिला टिकट

विधानसभा चुनाव-2023: भाजपा की तीसरी लिस्ट फ़ाइनल, यहां देखिए इनकी सूची  | वसुंधरा राजे के अड़ने से भरतपुर सीट होल्ड पर

BHU में गन पॉइंट पर छात्रा के कपड़े उतरवाए, VIDEO बनाया | विरोध में उतरे हजारों स्टूडेंट्स | यहां पढ़िए पीड़िता की बात उसी के शब्दों में

ACB की बड़ी कार्रवाई: ED का अधिकारी 15 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, दलाल भी दबोचा | जानिए पूरा मामला

विधानसभा चुनाव-2023: राजस्थान में कांग्रेस ने जारी की चौथी सूची, यहां देखें पूरी लिस्ट | चौथी सूची में भी शांति धारीवाल और महेश जोशी का नाम नहीं

सचिन पायलट का सारा से हुआ तलाक, चुनावी एफिडेविट से हुआ खुलासा