पकड़ी गई कातिल पत्नी, अवैध संबंधों के चलते पति की ले ली थी जान

बाड़मेर 

बाड़मेर जिले में कातिल पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके कुछ दोस्तों के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया था पुलिस ने पत्नी साथ मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है

थानाधिकारी परबत सिंह के अनुसार 28 अप्रेल को मृतक अर्जुनराम के भाई की रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई थी पुलिस को शुरू से ही मृतक की पत्नी राजकी पर शक बना हुआ था इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि  मुख्य आरोपी सवाईराम (पुत्र जालाराम) और मृतक अर्जुनराम की पत्नी राजकी जैसलमेर में किशनघाट में जोगियों के डेरे में  हैं

इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत वहां पर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया इससे पूर्व पुलिस टीम ने 29 अप्रेल को वारदात में शामिल मदन गोदारा पुत्र बालाराम और जेठाराम पुत्र चुनाराम को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की थी शेष रहे आरोपियों की तलाश की जा रही है

ये था मामला
जसदेर धाम इलाके का निवासी अर्जुन लाल (22) बायतु काम पर गया हुआ था वहां से कुछ नामजद लोग उसे गाड़ी में बैठाकर घर लाए और फिर साथ में पार्टी की इस दौरान अर्जुन लाल ने शराब के नशे में पत्नी के अवैध रिश्ते पर अपनी नाराजगी जाहिर की, तो पत्नी के कहने पर सबने मिलकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की जांच में आरोपियों ने खुलासा किया कि पत्नी ने कहा था कि अगर पति को रास्ते से हटा दिया जाए, तो वह अपने प्रेमी के साथ सुकून से जिंदगी गुजार सकेगीजिसके बाद मृतक के भाई ने ग्रामीण थाने में रिपोर्ट देकर पत्नी सहित अन्य लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था

ट्रेन खड़ी कर शराब पीने चला गया ड्राइवर, जानिए फिर क्या हुआ, देखिए इस वीडियो में

रंग लाई सीएम योगी आदित्यनाथ की अपील, पहली बार UP में नहीं हुई सड़कों पर ईद की नमाज

नेपाल के मशहूर पब में राहुल गांधी, यहां देखिए इसका वीडियो

वाह! राजस्थान की पुलिस, वाह !! हत्या के मामले में कोर्ट ने मांगे सबूत तो बोली; बंदर ले गए!

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई में DA बढ़ना पक्का, इतनी हो सकती है बढ़ोतरी

नहीं आएगा नया वेतन आयोग! सैलरी बढ़ाने का आ सकता है नया फॉर्मूला

अफसरों की बेरुखी से अटक गई हजारों रेलकर्मियों की पदोन्नति, रेलवे बोर्ड ने जताई नाराजगी

पापा हैं जज के ड्राइवर, बिटिया फर्स्ट अटेम्प्ट में बन गई सिविल जज, जयपुर से की थी कानून की पढ़ाई

अमृत समान है छाछ, हर रोज पीजिए