केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश किया अंतरिम बजट, जानें  मोदी सरकार के पिटारे से क्या-क्या निकला | तीन सौ यूनिट बिजली फ्री, आयकरदाताओं को नहीं मिली राहत

नई दिल्ली 

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना छठा बजट पेश किया। ये अंतरिम बजट था, लेकिन आम आदमी को इस मिनी बजट में भी सरकार की ओर से कई बड़े ऐलान किए गए। ये मोदी सरकार 2.0 का आखिरी अंतरिम बजट था। आयकरदाताओं को कोई राहत नहीं दी गई है। इसमें तीन-महीने का पूरा लेखा-जोखा है, जिसे सरकार को जनता पर खर्च करना होगा। उसके बाद आम चुनाव होंगे और जुलाई 2024 तक केंद्र सरकार पूर्ण बजट लेकर आएगी।

इनकम टैक्स स्लैब में नहीं हुआ कोई बदलाव
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में सबसे ज्यादा टैक्स शब्द का प्रयोग किया लेकिन जब मिडिल क्लास को टैक्स के नाम पर राहत देने की बात आई तो उन्होंने परंपरा का पालन करते हुए अंतरिम बजट में टैक्स रिलीफ की कोई घोषणा नहीं कीवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के आम टैक्सपेयर्स को कोई राहत नहीं दी है और टैक्स स्लैब और टैक्स रिजीम में कोई बदलाव नहीं किया है। निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान आयकर को लेकर किसी भी तरह की नई घोषणा नहीं की है। इनकम टैक्स स्लैब वही रहेगा। इसका अर्थ है कि आप जिस रेट पर टैक्स दे रहे हैं, उसी दर पर आपको इनकम टैक्स देना होगा।

सैलरीड क्लास को मिली यह राहत 
इस बजट में भले ही सैलरीड क्लास को कोई तोहफा नहीं मिला लेकिन एक राहत जरूर मिली है। 2009-10 तक जिन लोगों को टैक्स बाकी है या फिर वसूली की नोटिस दी गई हैं उनको 25 हजार रुपये तक की राहत मिलेगी। इसके अलावा 2014-2015 तक के मामलों पर 10 हाजर रुपये तक की राहत मिलेगी। ऐसे में जो लोग देनदारी को लेकर इनकम टैक्स के मुकदमों में फंसे थे, उनको राहत मिलेगी।

10 दिन में रिफंड होगा इनकम टैक्स
बजट में घोषणा की गई है कि इनकम टैक्स रिटर्न अब फाइल करने के 10 दिन में ही रिफंड हो जाएगा। अगर टैक्स रिटर्न फाइल में कोई गड़बड़ी नहीं होगी तो बहुत जल्द ही लोगों को रिफंड मिल जाएगा। वहीं इनकमटैक्स बकायादारों को जो राहत दी गई है उसका फायदा लगभग 1 करोड़ लोगों को मिलेगा

हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री
बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘रूफटॉप सोलर’ स्कीम का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस स्कीम के तहत 1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। पीएम सूर्योदय योजना के तहत इसका फायदा लोगों को मिलेगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को इस बारे में मीटिंग भी की थी, जिसके बाद स्कीम का ऐलान हुआ था। 

नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। 9 से 14 साल की लड़कियों को मुफ्त टीका लगाया जाएगा। फसलों पर NANO डैप का इस्तेमाल होगा। डेयरी विकास के क्षेत्र में अच्छा काम होगा। दुग्ध किसानों को बढ़ावा दिया जाएगा। 1361 मंडियों को eName से जोड़ा जाएगा। आशा बहनों को भी आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा। तिलहन के अनुसंधान को बढ़ावा दिया जाएगा।

 

तीन नए रेल कॉरिडोर शुरू होंगे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,  सभी को पक्का मकान मुहैया करवाया जाएगा, पीएम मत्स्य संपदा योजना को बढ़ाया जाएगा,तीन रेल कॉरिडोर शुरू किए जाएंगे, यात्री ट्रेनों के परिचालन में सुधार किया जाएगा, पीएम गति शक्ति योजना में काम तेज किया जाएगा, माला-भाड़ा परियोजना को भी विकसित किया जाएगा, 40 हजार नॉर्मल रेल डिब्बों को वंदे भारत में बदला जाएगा

ये भी हुई बड़ी घोषणाएं

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगले 5 साल में ग्रामीण इलाकों में दो करोड़ और घर बनाए जाएंगे
  • स्टार्टअप के लिए टैक्स छूट एक साल के लिए बढ़ा दी गई है. लखपति दीदी योजना को विस्तारित किया जाएगा
  • राज्यों को ब्याज मुक्त कर्ज योजना जारी रहेगी
  • युवाओं को इनोवेशन के क्षेत्र में काम करने के लिए 50 साल तक के लिए ब्याज मुक्त कर्ज देने का ऐलान बजट में किया गया है। 1 लाख करोड़ का फंड इसके लिए बनाया जाएगा। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, विकास कार्यक्रमों ने सभी के लिए आवास, हर घर जल, सभी के लिए बिजली, सभी के लिए रसोई गैस और रिकॉर्ड समय में सभी के लिए बैंक खाते और वित्तीय सेवाओं के माध्यम से प्रत्येक घर और व्यक्ति को लक्षित किया गया है हमारी सरकार सर्वांगीण, सर्वसमावेशी और सर्वव्यापी विकास की दिशा में काम कर रही है। 

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

Paytm ने ऐसा क्या कर डाला कि RBI ने दे दिया उसे जोर का झटका | अब पड़ेगा ये असर

कोर्ट के आदेश पर ज्ञानव्यापी परिसर में मिला पूजा का अधिकार | डीएम को 7 दिन में पुजारी नियुक्त करने का निर्देश

राजस्थान के पुलिस बेड़े में बड़ा बदलाव, 13 IPS के तबादले, ACB में भी महानिदेशक नियुक्त, देखें लिस्ट

हिमाचल के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, संजय कुंडू फिर बने DGP | 8 IPS व 25 HPPS भी बदले, देखें लिस्ट

राजस्थान के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पर लग सकता है बैन, सरकार ने मांगी रिपोर्ट

पीएनबी से 1418 करोड़ की धोखाधड़ी, नौ लोगों के खिलाफ आरोप तय | बैंक से लोन उठाकर फर्जी कंपनियों में लगाया, करोड़ों की प्रॉपर्टी बनाई

राजस्थान पुलिस सेवा के 79 अफसर प्रमोट, देखें लिस्ट

बैंक क्लर्क का बदल जाएगा अब पदनाम, इस नाम से जाने जाएंगे | कामकाज में भी बढ़ोतरी का प्रस्ताव

इस स्टेट में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती का रास्ता साफ, भर्ती नियमों में संशोधन को सरकार ने दी मंजूरी | कॉलेजों में खाली  हैं 3800 पद

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें