राजस्थान पुलिस सेवा के 79 अफसर प्रमोट, देखें लिस्ट

जयपुर 

भजनलाल सरकार ने विभागीय पदोन्नति समिति की अभिशंसा पर राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) के 79 अफसरों को कनिष्ठ वेतन शृंखला से वरिष्ठ वेतन शृंखला में पदोन्नत किया है। गृह विभाग (ग्रुप-1) के संयुक्त सचिव जगवीर सिंह ने सोमवार के पदोन्नति के आदेश जारी किए

ERCP को लेकर राजस्थान-मध्यप्रदेश के बीच बनी सहमति, MOU साइन | 13 जिलों को होगा फायदा

जारी आदेशों के अनुसार श्योराज मल मीणा, सांवर मल नागौरा, रतनलाल, रामेश्वर, मुकेश चावड़ा, राजेश कुमार मेसराम, मेघचंद मीणा, सुशीला, हरिचरण मीणा, फूलचंद, धनफूल मीणा, रोहित कुमार मीणा, रतन लाल, मांगीलाल राठौर, नरपत सिंह, हवा सिंह, सुरेश कुमार, विजय कुमार, किशोरी लाल, राजूराम, लाभूराम, चंद्र सिंह, झाबरमल और किशोर सिंह को कनिष्ठ वेतन शृंखला से वरिष्ठ वेतन शृंखला में पदोन्नति दी गई है

इसी तरह विजय कुमार, रामानंद शर्मा, विक्रम सिंह, सतपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, पवन कुमार, कन्हैयालाल मीणा, बलवीर सिंह, श्याम सुंदर, रविराज सिंह, राजीव परिहार, देवी सहाय मीणा, महावीर सिंह, कालूराम मीणा, चिरंजी लाल, रणवीर सिंह, बृजमोहन, रामेश्वर लाल, ज्ञानचंद, रामगोपाल, बुधराज, अंकित जैन, संजय सिंह चंपावत, प्रवेंद्र सिंह महला, अमित सिंह, दीपक गर्ग, मुकुल शर्मा, खींव सिंह, अरविंद, नूर मोहम्मद, नेहा अग्रवाल, संदीप सारस्वत, सुनील सिहाग, हिम्मत चारण के नाम भी कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन शृंखला में पदोन्नति पाने वालों की सूची में शामिल हैं

जारी आदेशों के अनुसार भजनलाल सरकार ने चक्रवर्ती सिंह राठौड़, सुरेश सांखला, धर्मेंद्र डूकिया, धर्माराम गिला, मुकेश कुमार सोनी, श्रवण कुमार झोरड़, जिज्ञासा, आशीष कुमार, रजत बिश्नोई, भूपेंद्र, महावीर प्रसाद शर्मा, कीर्ति सिंह, नियति शर्मा, विजेता जाखड़, प्रियंका कुमावत, धन्नाराम, देशराज गुर्जर, अदिति चौधरी, सुधा पालावत और लोकेश मीणा को भी कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन शृंखला में पदोन्नत किया है

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

बंध बारेठा पर पर्यटन सुविधा के विकास के लिए तत्कालीन गहलोत सरकार के समय हुई ईओआई की होगी समीक्षा

मीटिंग्स में अफसरों कर्मचारियों के नाश्ते में कटौती, अब नहीं मिलेगी नमकीन और मिठाई | ये मेन्यू हुआ फिक्स

नई नियुक्तियों में NPS, कर्मचारियों में बढ़ा असंतोष तो एक दिन में ही बैकफुट पर आ गई सरकार, जारी करना पड़ा नया आदेश | OPS को लेकर बढ़ा संशय

बैंक क्लर्क का बदल जाएगा अब पदनाम, इस नाम से जाने जाएंगे | कामकाज में भी बढ़ोतरी का प्रस्ताव

इस स्टेट में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती का रास्ता साफ, भर्ती नियमों में संशोधन को सरकार ने दी मंजूरी | कॉलेजों में खाली  हैं 3800 पद

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें