गणतंत्र का अर्थ

गणतंत्र दिवस 

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

मनोरमा अग्रवाल 


मातृभूमि के सम्मान एवं उसकी आजादी के लिए असंख्य वीरों ने अपने जीवन की आहुति दी थी। देशभक्तों की गाथाओं से भारतीय इतिहास के पृष्ठ भरे पड़े हुए हैं । देशप्रेम की भावना से ओत-प्रोत हजारों की संख्या में भारत माता के वीर सपूतों ने भारत को स्वतन्त्रता दिलाने में अपना सर्वस्य न्योछावर कर दिया था। ऐसे ही महान देश भक्तों के त्याग और बलिदान के परिणामस्वरूप हमारा देश गणतान्त्रित देश हो सका।
गणतन्त्र का अर्थ है, जनता के द्वारा जनता के लिये शासन।  इस व्यवस्था को हम सभी गणतंत्र दिवस के रूप में धूमधाम से मनाते हैं, परन्तु गणतंत्र  दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है । इस पर्व का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि इसे सभी जाति एवं वर्ग के लोग एक साथ मिलकर मनाते हैं ।

गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी को ही क्यों मनाते हैं?
मित्रों, जब अंग्रेज सरकार को मंशा भारत को एक स्वतंत्र उपानवेश बनाने की नजर नहीं आ रही थी , तभी 26 जनवरी ,1929 के लाहौर अधिवेशन में जवाहर लाल नेहरू की अध्यक्षता में कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज्य की शपथ ली। पूर्ण स्वराज के अभियान को पूरा करने के लिये सभी आन्दोलन तेज कर दिये गये थे। सभी देश भक्तों ने अपने-अपने तरीके से आजादी के लिये कमर कस ली । एकता में बल है, की भावना को चरितार्थ करती विचारधारा में अंग्रेजों को पीछे हटना पड़ा । अन्ततोगत्वा 1947 को भारत आजाद हुआ। तभी यह निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी 1929 को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाएंगे।

26 जनवरी 1950 भारतीय इतिहास में इसलिए भी ख़ास माना जाता है क्योंकि भारत का संविधान असी दिन अस्तित्व मे आया था। और भारत वास्तव में एक संप्रभु देश बना। संविधान निर्माण की प्रक्रिया में  2 वर्ष, 1 महीने, 18 दिन लगे थे। भारतीय संविधान के वास्तुकार भारत रत्न से अलंकृत डा. भीमराम अम्बेडकर प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे । भारतीय अच्छे लक्षणों को अपने संविधान में आत्मसात करने का प्रयास किया है। निर्णायक तिथि को गणतन्त्र दिवस के रूप में मनायेंगे। इस दिन भारत एक सम्पूर्ण गणतान्त्रित देश बन गया । देश को गौरवशाली राष्ट्र बनाने में जिन देशभक्तों ने अपना बलिदान दिया उनको याद करके, भावांजलि देने का पार्व है, 26 जनवरी।

(लेखक नारी चेतना और बाल बोध मासिक पत्रिका ‘वामांगी ‘ की संपादिका हैं)

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS