80 लाख रेलवे कर्मियों व पेंशनभोगियों को सरकार देने जा रही है ये बड़ी सुविधा, जानिए क्या है यह

नई दिल्ली 

देश की लाइफ लाइन कहे जाने वाले भारतीय रेलवे के 80 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खबर है केंद्र सरकार एक ऐसी बड़ी सुविधा देने जा रही है जिससे रेलवे कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को इलाज कराना काफी आसान हो जाएगा।

दरअसल, 27 सितंबर 2021 को शुरू की गई आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission) को अब रेलवे के अस्पतालों से जोड़ दिया गया है इस योजना के तहत अब देश में रेलवे के  695 अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों का एकीकरण कर उनको (Ayushman Bharat Digital Mission : ABDM) से जोड़ दिया गया है ABDM के द्वारा सरकार देश भर के अस्पतालों के डिजिटल हेल्थ सॉल्यूशंस से जोड़ता है

यह जानकारी एक प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन करने वाली संस्था रेलटेल ने दी है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि रेलवे के अस्पतालों में रेलटेल की ओर से पहले क्रियान्वित किए गए हॉस्पिटल मैनेजमेंट इंफॉरमेंशन सिस्टम को जोड़ कर एकीकरण किया गया।

ये होगा फायदा
इस नई व्यवस्था के तहत अगर रेलवे के मरीज देश में कहीं भी खास इलाज के लिए आयुष्मान भारत से जुड़े कुछ बाकी अस्पतालों में रेलवे हेल्थ सिस्टम (Railway Health System) से बाहर जा रहे हैं, तो इस इंटीग्रेटेड सिस्टम की मदद से मेडिकल रिकॉर्ड के आदान-प्रदान की सुविधा डिजिटली तेजी और अच्छे से हो सकेगी। वहीं, यह लाभार्थियों या रोगियों के लिए चीजों को आसान, तेज, परेशानी मुक्त और बढ़िया बना देगा।

80 लाख लोगों को मिलेगा लाभ
‘रेलटेल’ (RailTel) ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के द्वारा 80 लाख कर्मचारियों (Railway Employees) और पेंशनधारकों (Railway Pensioners) को इस योजना का लाभ मिलेगा इस योजना का लाभ ना सिर्फ  80 लाख कर्मियों को मिलेगा बल्कि पेंशनधारकों और उनके परिवारजनों को भी इसका लाभ मिलेगा  इसके साथ ही आम लोग भी इस इसका लाभ उठा सकते हैंडिजिटल माध्यम (Digital Method) से भारतीय रेल की स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली जा सकती है

अहम भूमिका निभा रही रेलटेल
एक रिपोर्ट के अनुसार, रेलटेल देश में हो रही डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन से जुड़ी गतिविधियों और सरकार की डिजिटल इंडिया पहल में अहम भूमिका निभा रही है। कंपनी ने हाल ही में देश भर के सभी 695 रेलवे अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली के कार्यान्वयन को पूरा किया है, जो रेलवे की स्वास्थ्य प्रणाली के लिए एक गेम चेंजर साबित हुआ है। अब रेलवे एचएमआईएस का आयुष्मान भारत योजना के साथ एकीकरण एक और मील का पत्थर है।

रेलटेल के सीएमडी पुनीत चावला ने बताया कि सरकार की यह डिजिटल इंडिया पहल (Digital India Initiative) मेडिकल से जुड़ी सुविधाओं को बेहतर बनाने में मदद करेगीइसकी मदद से मरीज की केस फाइल डिजिटली पास हो सकेगी यह रेलवे में स्वास्थ्य प्रणाली को बेहतर बनाने में गेम चेंजर (Game Changer) साबित हुआ है

February 2022 Vrat & Festival List: फरवरी 2022 के व्रत त्‍योहार, देखिए तीज-त्योहारों की पूरी लिस्ट

REET-2021 Paper Leak Scam: मंत्री सुभाष गर्ग का करीबी REET कोऑर्डिनेटर प्रदीप पाराशर गिरफ्तार, अब दूसरे करीबी बर्खास्त बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली की बारी

सरकार! अपने इस मंत्री की भी कुंडली खंगाल लीजिए, जब बोर्ड में हो रहा था घपला, तब भी यही चेयरमैन थे, अब फिर उन्हीं पर उठ रही है अंगुली