रेल राज्य मंत्री सचिवालय से दो दर्जन अफसरों की छुट्टी, ऑफिस में बैठकर करते थे धांधली

नई दिल्ली | नई हवा ब्यूरो 

रेल मंत्रालय ने अपने करीब दो दर्जन से ज्यादा नाकारा अफसरों के खिलाफ और एक्शन लिया है। रेल राज्य मंत्री सचिवालय के ऐसे दो दर्जन अफसरों की एक सूची सामने आई है जिनकी जांच के बाद रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे (Raosaheb Danve ) ने उनकी छुट्टी कर उनको उनके मूल विभाग में भेज दिया है।

रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार ऐसे कुल 27 अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है रेलवे के इन इन 27 लोगों के स्टाफ पर आरोप था कि ये ठीक से काम नहीं करता था, इसलिए पूरे स्टाफ को हीहटा  दिया जिन लोगों पर यह गाज गिरी है उनमें तमाम बड़े अफसर शामिल हैं  आरोप है कि इनमें से कुछ ने 10-15 सालों से ग्रुप बना लिया था जिसके जरिए वो खूब धांधली करते थे इन भ्रष्ट अधिकारियों पर टिकट आरक्षण में गड़बड़ी का भी आरोप है  यह स्टाफ राज्य मंत्री के दफ्तर में ही कार्यरत था

सूत्रों ने बताया कि ये ऐसे अधिकारी हैं जो दशकों से सचिवालय में जमे हुए थे। यह पहली बार होगा जब रेल राज्य मंत्री सचिवालय से इतने बड़े पैमाने पर अधिकारियों को हटाया गया है। सूत्रों के अनुसार, इन अधिकारियों के खिलाफ कुछ शिकायतें मिली थीं। शिकायतों की उच्चस्तरीय जांच करवाई गई। जिसके बाद जांच एजेंसी ने रेल राज्य मंत्री सचिवालय के 27 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटाने की सिफारिश की थी।

हटाए गए अधिकारियों में रेलवे बोर्ड सर्विस उप निदेशक, सेक्शन अफसर (एसओ), सहायक निदेशक, रिजर्वेशन अधिकारी, रेल राज्य मंत्री के ओएसडी के पीएस सहित सचिवालय के कई वरिष्ठ अधिकारी व मल्टी टास्क फोर्स के कर्मचारी शामिल हैं। कार्यकारी निदेशक (पैसेंजर मार्केटिंग) संजीव देशपांडे ने अधिकारियों को सचिवालय से हटाने संबंधी आदेश जारी किया है।

आपको बता दें कि इससे पहले हाल ही में रेलवे एक ही दिन में 19 नाकारा अफसरों को जबरन रिटायर कर चुका है। इनमें दस अफसर तो जॉइंट सेक्रेटरी (Joint Secretary) स्तर के थे। सूत्रों के अनुसार अभी नाकारा अफसरों की दो और सूचियां और तैयार हैं जिनके जून – जुलाई में आने की उम्मीद है

योगी सरकार 2.0 का बजट पेश, 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था बनाने का वादा, जानिए किसको क्या मिला

काम करो वरना घर बैठो, रेलवे में 19 नाकारा सीनियर अफसर जबरन किए रिटायर