ब्यावर नगर परिषद आयुक्त द्वारा कर्मी से मारपीट का मामला पहुंचा मुख्यमंत्री के पास, विप्र कल्याण बोर्ड ने लिया संज्ञान

जयपुर 

अजमेर जिले के ब्यावर में नगर परिषद आयुक्त द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से मारपीट का मामला अब मुख्यमंत्री तक पहुंच गया है। विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष ने इस मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री से आयुक्त के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की सिफारिश की है।

राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष महेश शर्मा ने इस मामले में तुरंत संज्ञान लिया है। ब्यावर नगर परिषद आयुक्त रणजीत सिंह गोदारा ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ मारपीट कर उससे टॉयलेट साफ करवाया।इस मामले को लेकर ब्राह्मण संगठनों ने नाराजगी जताई है। इसको लेकर ब्राह्मण संगठनों ने विरोध प्रदर्शन भी किया।

शर्मा ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए अजमेर के जिला कलेक्टर से वस्तु स्थिति की जानकारी मांगी है। इस मसले की शर्मा ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह कृत्य मानवता और सेवा नियमो के विरुद्ध है। शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आयुक्त के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की सिफारिश की है।

रेल राज्य मंत्री सचिवालय से दो दर्जन अफसरों की छुट्टी, ऑफिस में बैठकर करते थे धांधली

योगी सरकार 2.0 का बजट पेश, 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था बनाने का वादा, जानिए किसको क्या मिला

काम करो वरना घर बैठो, रेलवे में 19 नाकारा सीनियर अफसर जबरन किए रिटायर