डेढ़ करोड़ युवाओं के लिए RRB NTPC CBT-1 Exam को लेकर आया बड़ा Update, जानें कब आएगा रिजल्ट और कब होगा CBT-2 Exam

नई दिल्ली 

रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए RRB NTPC CBT-1 Exam को लेकर बड़ा Update आया है। RRB ने इस  Exam की रिजल्ट की डेट घोषित कर दी है। साथ में यह भी बताया है कि इसके अगले फेज यानी NTPC CBT-2 का Exam कब होगा। RRB ने इनकी डेट रविवार सुबह ही घोषित की है।

डेढ़ करोड़ युवाओं ने किया था एप्लाई
आपको बता दें कि RRB NTPC CBT-1 Exam में जो अभ्यर्थी सफल होंगे वही इसके दुसरे फेज यानी NTPC CBT-2 का Exam दे सकेंगे। CBT-1 Exam में करीब डेढ़ करोड़ युवाओं ने ऑन लाइन एप्लाई किया था। RRB NTPC CBT-1 Exam 28 दिसम्बर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 सात चरणों में आयोजित हुए थे। RRB ने 16 से 23 अगस्त, 2021 तक  CBT-1 Exam की आंसर की भी जारी कर दी थी।

15 जनवरी को आएगा रिजल्ट
RRB ने NTPC CBT-1 Exam को लेकर रविवार को ही एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें  Exam की रिजल्ट की डेट और अगले फेज की CBT-2  Exam की डेट बताई है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार  RRB NTPC CBT-1 Exam का रिजल्ट 15 जनवरी, 2022 को जारी करेगा और इसके जारी होते ही CBT-2 Exam फरवरी- 2022 आयोजित करना शुरू करेगा। 

नोटिफिकेशन के अनुसार CBT-1 में शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवारों के लिए द्वितीय चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-2) परीक्षा 14-18 फरवरी, 2022 तक आयोजित होगी।उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भर्ती प्रक्रिया पर नवीनतम अपडेट के लिए केवल आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों को देखें।

35 हजार पदों पर होगी भर्ती
RRB इस प्रतियोगी परीक्षा के जरिए 35 हजार 281 पदों पर भर्ती करेगा। चयनित उम्मीदवारों को टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, टिकट क्लर्क, क्लर्क काम टाइपिस्ट  जैसे पदों पर लगाएगा।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?