कोरोना काल के नवाचारों की स्टडी करवाएगा राजस्थान का कॉलेज आयुक्तालय, 40 शिक्षकों की टीम बनाई

जयपुर 

राजस्थान का उच्च शिक्षा विभाग अब कोरोना काल में हुए नवाचारों की स्टडी करवाने जा रहा है। इसके लिए आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा ने 40 व्याख्याताओं की टीम बनाई है जो दस राज्यों में जाकर नवाचारों का अध्ययन करेगी और फिर उसकी रिपोर्ट कॉलेज आयुक्तालय  को 15 दिसम्बर तक देगी।

ईस्माइल (इन्टर स्टेट म्यूचुअल इनीशिएटिव फॉर लर्निंग एनहेंसमेंट) कार्यक्रम के तहत यह टीम बनाई गई है। यह टीम इन दस राज्यों में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कोरोना काल में शिक्षा शिक्षण में किए गए प्रबंधन का ऑनलाइन अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार करेगी। कॉलेज आयुक्तालय के आदेशानुसार आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा में नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी विनोद भारद्वाज को इस योजना में पांच राज्यों का नामित समन्वयक बनाया गया है।

पहले चरण में देश के दस राज्यों सिक्किम, मध्य प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, छतीसगढ़, गोवा व गुजरात राज्यों के उच्च शिक्षा में किए जा रहे उपयोगी नवाचारों को शामिल किया जाएगा। यहां की योजनाओं का अध्ययन कर कोरोना संकट काल में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उभरी चुनौतियों से निपटने के लिए राज्यों द्वारा किए गए प्रयासों और उपायों का अध्ययन किया जाएगा। इसके बाद प्रत्येक दल अपनी रिपोर्ट राज्य के कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय का प्रस्तुत करेगा।

मंथन कार्यशाला में प्रस्तुत की जाएगी रिपोर्ट
रिपोर्ट के बाद राज्य स्तरीय मंथन कार्यशाला में राज्य के लिए उपयोगी कार्य योजनाओं को लागू किए जाने की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, ताकि कोरोना जैसी विषम परिस्थिति में शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभावों को कम किया जा सके। राज्य स्तर पर दस दलों को ऑनलाइन परामर्श दिया जा चुका है, प्रत्येक दल को रिपोर्ट 15 दिसम्बर तक प्रस्तुत करनी है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?