सचिन की आरपार; गहलोत सरकार के खिलाफ आंदोलन का ऐलान, पंद्रह दिन का अल्टीमेटम | बोले- ‘मैं किसी से डरने और दबने वाला नहीं’

जयपुर 

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अजमेर से शुरू हुई अपनी जनसंघर्ष यात्रा के जयपुर में हुए समापन पर अपना जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन किया और गहलोत सरकार से आरपार की लड़ाई का संकेत दिया और अपनी ही सरकार के ख़िलाफ आंदोलन का ऐलान किया। इसके लिए उन्होंने सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया और कहा कि इस दौरान उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन तेज किया जाएगा। सचिन ने कहा कि वह किसी से डरने और दबने वाले नहीं हैं। सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा के समापन पर आज उनके समर्थक कई  विधायक और मंत्री भी सभा में पहुंचे। यात्रा के दौरान पायलट सहित उनके समर्थकों ने अजमेर से जयपुर के बीच 5 दिन की पदयात्रा के 125 किलोमीटर का फासला तय किया। आज समापन सभा में अपार भीड़ उमड़ी।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया 17 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर; जानिए कब होगा कौनसा एग्जाम

सचिन पायलट ने अपनी सपन सभा में कहा कि  मैं किसी पद पर रहूं या ना रहूं, मैं राजस्थान की जनता और नौजवानों की सेवा आखिरी सांस तक करता रहूंगा। डरने और दबने वाला नहीं हूं। प्रदेशवासियों के लिए लड़ा हूं और आगे भी लड़ता रहूंगा। इस सभा गहलोत सर्कार में मंत्री हेमाराम और राजेंद्र गुढ़ा के अलावा विधायक गिरराज मलिंगा, हरीश मीना, राकेश पारीक, वेद सोलंकी, जीआर खटाना व दीपेंद्र सिंह ने भी अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला।

उन्होंने सीएम अशोक गहलोत का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा कि अनुशासन की बात उन लोगों को नहीं करनी चाहिए जो 25 सितंबर की घटना में शामिल थे और दबाव में विधायकों से इस्तीफे लिए गए थे। ये बात उन्होंने सीएम गहलोत के हाल ही में पार्टी के प्रति लॉयल होने की बात के जवाब में पलटवार करते हुए कही। उन्होंने  कहा कि हम बिना पद के गाली खा-खाकर संगठन के लिए काम कर रहे हैं और आप सत्ता में बैठकर मलाई खा रहे हो। लोग यह सुन लें कि मुझे किसी सीमा में न बांधें, मैं किसी एक धर्म या समाज का नहीं हूं। मैं 36 कौम का बेटा हूं। राजस्थान का बेटा हूं।

सचिन ने दोहराई अपनी ये मांगें
सचिन पायलट ने सभा में कहा कि हमारी तीन मांगों को अगर आगामी 30 मई तक नहीं माना गया तो हम और बड़ा आंदोलन करेंगे उनकी मांग है कि आरपीएससी को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाए रिक्रूटमेंट में भर्तियां नियमित तरीके से की जाएंइसके अलावा वसुंधरा राजे के राज में हुए भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए पायलट ने हम लोगों ने मेहनत करने में और खून-पसीना बहाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। पदयात्रा में मेरे साथ जो हज़ारों लोग चले हैं उनकी उम्मीदों को कभी बीच मझधार में नहीं छोडूंगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ और नौजवानों के समर्थन में संघर्ष आगे भी जारी रहेगा।

मंत्री हेमाराम बोले- गहलोत क्या सोचते हैं; अकेले दम पर सरकार  बना लेंगे
मंत्री हेमाराम ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बहुत बड़े मुगालते में हैं। उन्होंने कहा कि आज उमड़ी भीड़ से सरकार की आंख खुल जानी चाहिए। अगर सरकार की अभी भी आंखें नहीं खुली तो इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे उन्होंने कहा कि गहलोत क्या सोचते हैं सरकार अकेले दम पर बना लेंगे? ऐसा कतई नहीं होगा उन्होंने कहा कि ताली एक हाथ नहीं बजती मेरी तो यह समझ में नहीं आता कि यह सरकार है किसकी मुख्यमंत्री कहते फिर रहे हैं कि वसुंधरा राजे ने उनकी सरकार बचाई है अगर ऐसा है तो यह सरकार वसुंधरा राजे की है या फिर कांग्रेस की

मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। यहां की सरकार कर्नाटक की सरकार के 40 परसेंट भ्रष्टाचार की सीमा को भी लांघ रही है। हमारा अलाइनमेंट खराब है, पायलट साहब ठीक करो। धारीवाल का अलाइनमेंट खराब है, उसे ठीक करो।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें  

छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के एक मासूम और 5 महिलाओं की मौत

बैंकों में पड़े 35 हजार करोड़ का कोई दावेदार नहीं, अब खोज-खोज कर लौटाएंगे पैसा | शुरू होने जा रहा है ये स्पेशल कैम्पेन

सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की CAS के तहत प्रमोशन की खुली राह, सरकार ने गठित की स्क्रूटनी कमेटी

राजस्थान के उपभोक्ताओं पर फिर गहरी मार, महंगी हुई बिजली, सरकार ने बढ़ा दिया इतने पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज