नए सत्र से बदलेगा फार्मेसी का सिलेबस, खामियां दूर करने की चल रही है कवायद

फार्मेसी 

नए सत्र से देश में फार्मेसी का सिलेबस बदला जाएगा। फ़िलहाल इन दिनों इसकी खामियां दूर करने की कवायद चल रही है। फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के नवनियुक्त अध्यक्ष डा. माेंटू कुमार पटेल ने यह जानकारी दी।

डॉ. पटेल ने बताया कि फार्मेसी का सिलेबस इस तरह तैयार किया जा रहा है जिससे कि फार्मेसी की डिग्री करने वाले छात्र विदेशाें में भी अपनी सेवाएं दे सकें। उन्होंने बताया कि यह बदलाव इसी सत्र से प्रभावी हाेगा। इसके लिए सरकार दूसरे देशाें में संचालिच फार्मेसी काेर्स के सिलेबस का अध्ययन कराकर देश में चलने वाले काेर्स की खामियाें काे दूर कर उसे ग्लाेबल स्टैंडर्ड का रूप देगी। डॉ. पटेल ने कहा कि इंडिया फार्मेसी ऑफ द वर्ल्ड काे अब फार्मासिस्ट ऑफ द वर्ल्ड बनाने के लिए काम किया जा रहा है।

डा. माेंटू कुमार पटेल, अध्यक्ष, फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया

फार्मेसी कॉलेजों के होंगे सरप्राइज निरीक्षण
डॉ. पटेल ने बताया कि फार्मेसी कॉलेजों में अब सरप्राइज निरीक्षण होंगे। जो इंस्पेक्टर निरीक्षण करने जाता है अगर उसने गलत रिजल्ट दिया तो पीसीआई उसका फेकल्टी का रजिस्ट्रेशन निरस्त करेगी। इसके साथ ही फार्मासिस्ट का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने के लिए स्टेट काउंसिल को लिखेगी। निरीक्षण के दूसरे चरण में मॉनिटरिंग करने के लिए स्टेट मॉनिटरिंग कमेटी बनेगी।

उन्होंने कहा कि इससे निरीक्षण में पारदर्शिता आएगी। कॉलेज संचालक शिक्षकों को नियमानुसार अगर वेतन नहीं देते और शिक्षक इसकी शिकायत काउंसिल में करते हैं, तो ऐसे कॉलेजों पर कार्रवाई की जाएगी और शिक्षकों को पूरा वेतन दिलाया जाएगा।

वाह! राजस्थान की पुलिस, वाह !! हत्या के मामले में कोर्ट ने मांगे सबूत तो बोली; बंदर ले गए!

जयपुर में डॉक्टर का खतरनाक कदम, ग्लूकोज में नशीली दवा मिलाकर कर लिया सुसाइड

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई में DA बढ़ना पक्का, इतनी हो सकती है बढ़ोतरी

नहीं आएगा नया वेतन आयोग! सैलरी बढ़ाने का आ सकता है नया फॉर्मूला

अफसरों की बेरुखी से अटक गई हजारों रेलकर्मियों की पदोन्नति, रेलवे बोर्ड ने जताई नाराजगी

पापा हैं जज के ड्राइवर, बिटिया फर्स्ट अटेम्प्ट में बन गई सिविल जज, जयपुर से की थी कानून की पढ़ाई

अमृत समान है छाछ, हर रोज पीजिए

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा