जयपुर में डॉक्टर का खतरनाक कदम, ग्लूकोज में नशीली दवा मिलाकर कर लिया सुसाइड

जयपुर 

जयपुर में एक डॉक्टर ने सोमवार को एक खतरनाक कदम उठाया। उसने ग्लूकोज में  हाईडोज नशीली दवा मिलाकर ड्रिप चढ़ा कर सुसाइड कर लिया।  उसने सुसाइड क्यों किया इसकी वजह अभी सामने नहीं आई है। डॉक्टर के पास सुसाइड नोट मिला है।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। घटना राजधानी के चित्रकूट थाना इलाके में नित्यानंद नगर की है। सुसाइड करने वाले डॉक्टर की पहचान मुकुंद गोयल के रूप में की गई है। पुलिस ने मामला गंभीर लगने पर एफएसएल टीम को मौके पर साक्ष्य जुटाने के लिए बुलवाया।

पुलिस को मौके पर परिवार से जुड़े कुछ दस्तावेज भी मिले हैं बताया जा रहा है कि मृतक करीब 2 साल से अपने परिवार से अलग रह रहा था पुलिस के अनुसार डॉ. मुकुल जगतपुरा स्थित एशियन कैंसर हॉस्पिटल में कैंसर विशेषज्ञ थे। उनकी पत्नी डॉ. जूही राजापार्क स्थित एक हॉस्पिटल में डॉक्टर है। राजपार्क स्थित मकान में डॉ. जूही अपने 8 साल के बेटे के साथ रहती हैं।

पुलिस आत्महत्या की वजह जानने का प्रयास कर रही है पुलिस के मुताबिक डॉक्टर ने रविवार रात को खाना खाने के बाद ग्लूकोज में नशीली दवा मिलाकर कैनुला लगाकर ड्रिप चढ़ा ली, जिससे उसकी मौत हो गई सोमवार दोपहर में नौकरानी घर पहुंची तो सुसाइड का पता चला। नौकरानी के काफी आवाज देने के बाद भी नहीं उठे तो अनहोनी की आशंका पर पड़ोसियों को बुलाया। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही हैडॉक्टर के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही हैइसके साथ ही मृतक की कॉल डीटेल भी मंगाई गई है

सुसाइड नोट मिला
पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में लिखा- मैं अपने जीवन को समाप्त कर रहा हूं। इसमें किसी का कोई लेना-देना नहीं है। किसी काे परेशान नहीं किया जाए। प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि डॉ. मुकुल पिछले करीब 2 साल से परिवार से अलग रह रहे थे। रात करीब 10 बजे मोबाइल पर आए कॉल पर उन्होंने आखिरी बात की थी।

परिवहन विभाग के आदेश से भड़का गुर्जर समाज, सरकार ने अपर परिवहन आयुक्त विजिलेंस को किया निलंबित, जानिए क्या है मामला

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई में DA बढ़ना पक्का, इतनी हो सकती है बढ़ोतरी

हरियाणा : कर्मचारियों पर हमला कर दिनदहाड़े 20 लाख ले उड़े बदमाश

भरतपुर में बड़ी वारदात: पुलिसकर्मी बनकर आए बदमाश हथियार दिखाकर दिनदहाड़े लूट ले गए दो लाख

नहीं आएगा नया वेतन आयोग! सैलरी बढ़ाने का आ सकता है नया फॉर्मूला

अफसरों की बेरुखी से अटक गई हजारों रेलकर्मियों की पदोन्नति, रेलवे बोर्ड ने जताई नाराजगी

जिंदगी की सच्चाई

पापा हैं जज के ड्राइवर, बिटिया फर्स्ट अटेम्प्ट में बन गई सिविल जज, जयपुर से की थी कानून की पढ़ाई

अमृत समान है छाछ, हर रोज पीजिए

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा