शिक्षा विभाग ने जारी किया शिविरा पंचांग, शीतकालीन अवकाश में बढ़ोतरी, ग्रीष्मावकाश घटाए | देखिए छुट्टियों की लिस्ट

बीकानेर 

शिक्षा विभाग ने सेशन 2022-23 का कैलेंडर यानी शिविरा पंचांग मंगलवार को जारी कर दिया। ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने के साथ ही 1 जुलाई से सरकारी स्कूलों की घंटियां फिर बज जाएंगी उससे पहले ही शिक्षा विभाग ने  सत्र 2022-23 का शिविरा पंचांग जारी कर दिया है

विभाग के निर्देशों के अनुसार राज्य के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल 24 जून से खुल जाएंगे लेकिन क्लासेज एक जुलाई से ही शुरू होंगी। केवल शिक्षकों को ही 24 जून से स्कूल पहुंचने को कहा गया है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी शिविरा पंचांग  के अनुसार इस बार शीतकालीन अवकाश की संख्या 7 से बढ़ाकर जहां 12 कर दी गई है तो वहीं ग्रीष्मकालीन अवकाश 45 से घटाकर 38 कर दिए गए हैं ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश में नए  शिविरा पंचांग के अनुसार स्कूलों में अब गर्मी और सर्दी के 50 अवकाश रहेंगे, जो पहले 52 हुआ करते थे मिड सेशन छुटि्टयां 19 से 31 अक्टूबर 2022 तक होंगी, जबकि सर्दी की छुट्टियां 25 दिसम्बर, 2022 से 5 जनवरी 2023 तक रहेंगी। ग्रीष्मावकाश 17 मई, 2023 से 23 जून, 2023 तक रहेगा।

शिविरा पंचांग के तहत दो पारी में आयोजित होने वाली स्कूलों का समय 1 अप्रेल से 30 सितम्बर तक सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा प्रत्येक पारी की स्कूल का समय 5.30 घंटे और प्रत्येक कालांश का समय 35 मिनट रहेगा

इसी तरह 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक स्कूलों का समय सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा प्रत्येक पारी का समय 5 घंटे रहेगा साथ ही पहला और पांचवां कालांश 35 मिनट और सभी कालांश 30 मिनट के होंगे पहली पारी में 9वीं से 12वीं की कक्षा संचालित होंगी तो वहीं दूसरी पारी में 1 से 8वीं तक की कक्षा संचालित होंगी

इसके साथ ही एक पारी की स्कूलों का समय 1 अप्रेल से 30 सितम्बर तक सुबह 7.30 बजे से 1 बजे तक रहेगा साथ ही प्रत्येक कालांश 35 मिनट का होगा इसके साथ ही 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा साथ ही पहला से छठा कालांश 40 मिनट और 7वां और 8वां कालांश 35 मिनट का रहेगा

अवकाशों की सूची 

  • जुलाई: 10 जुलाई को ईदउल जुहा
  • अगस्त: 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस, 11 अगस्त को रक्षा बंधन, पंद्रह अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 19 अगस्त जन्माष्टमी
  • सितम्बर: 5 सितम्बर रामदेव जयंती, 23 व 24 अगस्त शैक्षिक सम्मेलन, 26 सितम्बर नवरात्रा स्थापना,
  • अक्टूबर: 2 अक्टूबर को गांधी-शास्त्री जयंती, 3 अक्टूबर दुर्गाष्टमी, 5 अक्टूबर विजयदशमी, 9 अक्टूबर बारावफात, 19 से 31 अक्टूबर मध्यावधि अवकाश
  • नवम्बर: 8 नवम्बर को गुरुनानक जयंती अवकाश, 25 व 26 नवम्बर को राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन
  • दिसम्बर: 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक शीतकालीन अवकाश
  • जनवरी 23: एक से पांच जनवरी तक शीतकालीन अवकाश (इस बार शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर से 5 जनवरी तक होंगे।) 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस।
  • फरवरी 23: 18 फरवरी को महाशिवरात्रि
  • मार्च 23: छह व सात मार्च को होली का अवकाश, 23 मार्च को चेटीचंड, 30 मार्च को रामनवमी,
  • अप्रेल 23: 4 अप्रेल को महावीर जयंती, 7 अप्रेल को गुड फ्राइडे, 14 अप्रेल को अंबेडकर जयंती, 22 अप्रेल को इदुलफितर,

17 मई से 23 जून तक ग्रीष्मावकाश

एग्जाम प्रोग्राम 

  • सेशन 2021-22 की पूरक परीक्षा एक से छह जुलाई के बीच
  • 22 अगस्त से 24 अगस्त 22 तक फर्स्ट टेस्ट
  • 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के बीच सेकंड टेस्ट 
  • 10 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक अर्द्धवार्षिक परीक्षा
  • 20 फरवरी से 22 फरवरी तक थर्ड टेस्ट
  • 6 अप्रेल से 25 अप्रेल के बीच फाइनल एग्जाम 
  • (माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की डेट्स अलग से आएगी )

Presidential Elections 2022: यशवंत सिन्हा होंगे राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार

महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर मंडराए संकट के बादल, एकनाथ शिंदे 30 विधायकों को लेकर पहुंचे गुजरात

घर के बाहर दीवार पर लगाते हैं बीवियों की फोटो, जानिए कहां है ये अनोखा रिवाज

दिल दहला देने वाली घटना: डॉक्टर फैमिली ने किया सामूहिक सुसाइड, दो सगे भाइयों के घरों से मिलीं नौ लाश

इस साल टाटा ग्रुप का यह शेयर कर सकता है मालामाल

वाणी के जादूगर उद्घोषकों के लिए अद्भुत पुस्तक ‘वाक्‌ कला’

आपके काम की है ये खबर: अब जल्दी ही पाइप लाइन से सीधे रसोई तक पहुंचेगी गैस, जानिए डिटेल