कमीशनखोर XEN ने बिल पास करने के मांगे 5 लाख, दो लाख लेते हुए पकड़ा गया, दलाल भी ACB के हत्थे चढ़ा

राजसमंद 

राजस्थान में ACB ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक XEN और उसके दलाल को दो लाख की रिश्वत लिए हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया एसीबी अधिकारी और दलाल से  पूछताछ कर रही है उन्होंने रिश्वत की राशि बकाया भुगतान के एवज में पांच लाख मांगे थे

ट्रैप की यह कार्रवाई भीलवाड़ा की ACB  टीम ने राजसमंद जिले में की गिरफ्तार XEN का नाम केसराम मीणा है और वह PWD में राजसमंद जिले के भीम खंड में XEN के रूप में तैनात है गिरफ्तार दलाल का नाम  गोपाल सिंह है

यह है पूरा मामला
भीलवाड़ा ACB के डीएसपी शिवप्रसाद टेलर ने बताया कि राजसमंद जिले के भीम तहसील के कलालिया गांव का ठाकुर सिंह रावत सार्वजनिक निर्माण विभाग में ठेकेदार हैं उसने भीम क्षेत्र में डिस्ट्रिक्ट मिनिरल फाऊंडेशन योजना के तहत देवगढ़ से आमेट, माद से मुडकोशिया, देवरिया से माताजी का खेड़ा की सड़क में डामरीकरण वर्ष 2018 में किया था जहां उसका करीब एक करोड़ 16 लाख रुपए का पेमेंट बन रहा था

एक लाख पहले ले चुका था
वर्ष 2018 में 12 लाख रुपए का भुगतान पूर्व में हो चुका है। लेकिन 98 लाख रुपए का भुगतान बकाया था। परिवादी ठाकुर सिंह रावत से XEN केसराम मीणा लगातार बकाया भुगतान का बिल पास करने की एवज में 5 लाख रुपए की रिश्वत की मांग रहा था। परिवादी ने 10 जून को शिकायत दी। सत्यापन के दौरान XEN ने एक लाख की रिश्वत ली थी और बकाया 4 लाख और मांग रहा था।

इसके बाद भीलवाड़ा एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केसराम मीणा और दलाल गोपाल सिंह को 2 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। अब इन दोनों के ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।

शिक्षा विभाग ने जारी किया शिविरा पंचांग, शीतकालीन अवकाश में बढ़ोतरी, ग्रीष्मावकाश घटाए | देखिए छुट्टियों की लिस्ट

महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर मंडराए संकट के बादल, एकनाथ शिंदे 30 विधायकों को लेकर पहुंचे गुजरात

घर के बाहर दीवार पर लगाते हैं बीवियों की फोटो, जानिए कहां है ये अनोखा रिवाज

दिल दहला देने वाली घटना: डॉक्टर फैमिली ने किया सामूहिक सुसाइड, दो सगे भाइयों के घरों से मिलीं नौ लाश

इस साल टाटा ग्रुप का यह शेयर कर सकता है मालामाल

वाणी के जादूगर उद्घोषकों के लिए अद्भुत पुस्तक ‘वाक्‌ कला’

आपके काम की है ये खबर: अब जल्दी ही पाइप लाइन से सीधे रसोई तक पहुंचेगी गैस, जानिए डिटेल