Presidential Elections 2022: यशवंत सिन्हा होंगे राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार

नई दिल्ली 

विपक्ष ने देश के नए राष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। यशवंत सिन्हा संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार होंगे। इसके साथ ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए राजनीतिक दलों में खींचतान शुरू हो गई है।

कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने विपक्षी नेताओं की बैठक के बाद इसका एलान किया। इससे पूर्व यशंवत सिन्हा ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) से इस्तीफ़ा दे दिया।  इस्तीफ़ा देने के बाद उन्होंने कहा कि  अब वह वृहद विपक्षी एकता के व्यापक राष्ट्रीय उद्देश्य के लिए काम करेंगे। आपको बता दें कि विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए कई नाम सामने आए थे। उनमें से सभी ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था। इसके बाद संयुक्त पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के नाम पर विचार किया गया। जिसपर सहमति बन गई है। यशवंत सिन्हा 27 जून को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

मंगलवार सुबह यशंवत सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, “टीएमसी में उन्होंने मुझे जो सम्मान और प्रतिष्ठा दिया, उसके लिए मैं ममता जी का आभारी हूं। अब एक समय आ गया है जब एक बड़े राष्ट्रीय उद्देश्य के लिए मुझे पार्टी से हटकर अधिक विपक्षी एकता के लिए काम करना होगा। मुझे यकीन है कि वह इस कदम को स्वीकार करती हैं।”

भाजपा में भी गतिविधि तेज
इधर राष्ट्रपति चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) में भी गतिविधि तेज हो गई है। पार्टी की संसदीय बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक से पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि NDA उन्हें राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनाने के बारे में विचार कर रहा है। राष्ट्रपति के नाम को लेकर अंतिम दौर में चर्चा चल रही है। BJP जल्द ही राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है।

18 जुलाई को होगा चुनाव
देश के अगले राष्ट्रपति का चुनाव 18 जुलाई को होगा। इसकेलिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नामांकन की आखिरी तारीख 29 जून है। 18 जुलाई को मतदान होना है। नतीजों की घोषणा 21 जुलाई को की जाएगी।

महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर मंडराए संकट के बादल, एकनाथ शिंदे 30 विधायकों को लेकर पहुंचे गुजरात

घर के बाहर दीवार पर लगाते हैं बीवियों की फोटो, जानिए कहां है ये अनोखा रिवाज

दिल दहला देने वाली घटना: डॉक्टर फैमिली ने किया सामूहिक सुसाइड, दो सगे भाइयों के घरों से मिलीं नौ लाश

इस साल टाटा ग्रुप का यह शेयर कर सकता है मालामाल

वाणी के जादूगर उद्घोषकों के लिए अद्भुत पुस्तक ‘वाक्‌ कला’

आपके काम की है ये खबर: अब जल्दी ही पाइप लाइन से सीधे रसोई तक पहुंचेगी गैस, जानिए डिटेल