दिल दहला देने वाली घटना: डॉक्टर फैमिली ने किया सामूहिक सुसाइड, दो सगे भाइयों के घरों से मिलीं नौ लाश

सांगली 

दिल को हिला देने वाली एक खबर आ रही है एक डॉक्टर फैमिली ने सोमवार को जहर पीकर सामूहिक सुसाइड कर लिया। इस फैमिली के दोनों सगे भाइयों के दो अलग- अलग घरों से नौ शव मिले हैं। इस बात की भी छानबीन की जा रही है कि यह एक सामूहिक आत्महत्या है या फिर इन सभी 9 लोगों की हत्या की गई है।

रौंगटे खड़ा कर देने वाली यह घटना महाराष्ट्र के सांगली में हुई जहां एक डॉक्टर परिवार के 9 लोगों ने जहर पीकर सामूहिक आत्महत्या कर ली, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया माणिक वनमोरे और पोपट वनमोरे नाम के दो सगे भाइयों के पूरे परिवार की यह सभी लाशें हैं।

छानबीन में अभी तक किसी के शरीर पर जख्म का कोई निशान नहीं मिला है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक संभवत दोनों भाइयों के परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की है। फिलहाल घटनास्थल से इस कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। इसलिए हत्या के एंगल से भी मामले की जांच हो रही है।

पुलिस ने बताया है कि परिवार कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था और शायद उसी वजह से उसने यह ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिया। परिवार के नौ लोगों के शव दो अलग – अलग मकानों से बरामद किए गए। पुलिस को सांगली के अंबिका नगर और राजधानी कॉर्नर के घर से इन लोगों की लाश मिली। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि डॉक्टर परिवार बुरी तरह कर्ज के जाल में फंसा हुआ था। डॉक्टर दम्पती के एक घर से छह शव तो दूसरे उसके भाई के घर से तीन शव बरामद किए गए हैं।

सोमवार की सुबह जब डॉक्टर दम्पती  परिवार के घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसी घर के पास पहुंचे और दरवाजा खोलकर देखा पड़ोसियों ने घर के अंदर 6 शवों को देखा जिसके बाद दूसरे घर में भी 3 शव पाए गए पड़ोसियों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जांच की और बताया कि शुरुआती तौर पर यह खुदकुशी का मामला लग रहा है

जिन लोगों ने आत्महत्या की है उनके नाम पोपट यल्लाप्पा वनमोरे ( 52 साल), संगीता पोपट वनमोरे ( 48 साल), अर्चना पोपट वनमोरे (30 साल), शुभम पोपट वनमोरे (28 साल), माणिक यल्लाप्पा वनमोरे (49 साल), रेखा माणिक वनमोरे (45 साल), अनिता माणिक वनमोरे (28 साल), अक्काताई वनमोरे (72 साल) और आदित्य माणिक वनमोरे हैं परिवार के साथ खुदकुशी करने वाले में एक 15 साल का आदित्य माणिक वनमोरे भी शामिल है पुलिस ने शवों के पास से कीटनाशक भी बरामद किया है।

भरतपुर में दर्दनाक हादसा: शादी में शामिल होने आए बाइक सवार जीजा – साले को वाहन ने रौंदा, दोनों की मौत

हैदराबाद पहुंचने से पहले ही डेढ़ करोड़ के मोबाइल हो गए चोरी, भरतपुर में हुए बरामद, 6 गिरफ्तार

इस साल टाटा ग्रुप का यह शेयर कर सकता है मालामाल

वाणी के जादूगर उद्घोषकों के लिए अद्भुत पुस्तक ‘वाक्‌ कला’

आपके काम की है ये खबर: अब जल्दी ही पाइप लाइन से सीधे रसोई तक पहुंचेगी गैस, जानिए डिटेल

7 साल के बच्चे ने दोस्त पर डीजल उड़ेल कर जिंदा जला दिया, वजह जान कर रह जाएंगे हैरान

UGC ने PHD करने के बदले नियम, जारी की ये नई गाइड लाइन