पूरे राजस्थान में थमे 108 और 104 एंबुलेंस के पहिए, लोग पहले दिन ही हुए परेशान | एंबुलेंसकर्मी ठेका प्रथा खत्म करने की कर रहे हैं मांग

जयपुर 

पूरे राजस्थान में शनिवार को 108 और 104 एंबुलेंस के पहिए थम गए। आज इन एम्बुलेंस के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर बेमियादी हड़ताल पर चले गए। इसलिए जो एम्बुलेंस जहां थी; वहीं खड़ी रह गई। इस हड़ताल के कारण पहले दिन से ही पीड़ित लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। एम्बुलेंसकर्मियों ने आज जयपुर सहित प्रदेश के हर जिले में प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों ने लोगों से कहा है कि वे  अपनी व्यवस्थाएं अपने स्तर पर कर लें।

जिंदादिल मेट्रो…

आपको बता दें कि प्रदेशभर के 108 और 104 एंबुलेंस के कर्मचारी ठेका प्रथा समापत  करने व एंबुलेस कर्मियों को संविदा कर्मी कमेटी में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि एंबुलेंस कर्मी पिछले एक वर्ष से अपनी इस मांग को लेकर आंदोलन चला रहे हैं, लेकिन सरकार बराबर अनसुना करती आ रही है।

शेखावत ने बताया कि पिछले एक महीना से प्रदेश के सभी जिलों में ज्ञापन देने के बावजूद आज तक एंबुलेंस कर्मचारियों की सुनवाई नहीं हुई। इसलिए मजबूरन एम्बुलेंसकर्मियों को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का कदम उठाना पड़ा है।  उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी एंबुलेंस कर्मचारी रविवार को सुबह ग्यारह बजे जयपुर में एसएमएस मेडिकल कॉलेज के सामने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

एम्बुलेंसकर्मियों की ओर से आज एक संयुक्त बयान राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह शेखावत, राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी संघ राजस्थान के अध्यक्ष सूजाराम सारण और राजस्थान एंबुलेंस इंटक संघ के अध्यक्ष कालूराम गुर्जर द्वारा जारी किया गया।

इधर भरतपुर की जिला एम्बुलेंस कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष धर्मेश चौधरी ने कहा है कि इस हड़ताल में भरतपुर के एम्बुलेंसकर्मी भी शामिल हैं। उन्होंने जो शामिल नहीं हुए हैं उनसे अपील की है कि वह भी इस आंदोलन में सहभागी बनें।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

जिंदादिल मेट्रो…

RPSC ने कॉलेज शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर सहित इन पदों के लिए निकाली बम्पर भर्ती | इस डेट से करें अप्लाई

दिल्ली की जामा मस्जिद समेत वक्फ बोर्ड के पास मौजूद 123 संपत्ति वापस लेगी केंद्र सरकार, जारी किया नोटिस | जानिए पूरा मामला

RPSC ने बदली जूनियर लॉ आफीसर भर्ती परीक्षा की डेट, अब इस दिन होगी

RPSC: आरपीएससी की भर्ती परीक्षाओं के 5वें विकल्प से जुड़े नियम में हुआ बदलाव