भरतपुर के व्यापारियों ने प्रशासन को बताई कि कैसे हो अपराधों की रोकथाम | कलक्टर-एसपी के साथ हुई बिंदुवार चर्चा, जसवंत प्रदर्शनी का भी उठाया मुद्दा

भरतपुर 

भरतपुर जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था से त्रस्त व्यापारियों के एक दल ने शनिवार को जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ चर्चा के दौरान बिंदुवार बताया कि जिले में अपराधों की रोकथाम कैसे हो सकती है। प्रशासन ने आज यह मीटिंग अपराधों की रोकथाम के लिए सुझाव देने के बावत बुलाई थी। व्यापारियों ने जसवंत प्रदर्शनी स्थल पर वेटेनरी कॉलेज बनाने का विरोध करते हुए यह मामला पुरजोर तरीके से उठाया। 

पूरे राजस्थान में थमे 108 और 104 एंबुलेंस के पहिए, लोग पहले दिन ही हुए परेशान | एंबुलेंसकर्मी ठेका प्रथा खत्म करने की कर रहे हैं मांग

इसी मीटिंग में अपने सुझाव देने के लिए भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के सदस्य संगठनों का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता के नेतृत्व में पहुंचा।  इसमें जिला महामंत्री नरेन्द्र गोयल, जिला कोषाध्यक्ष जय प्रकाश बजाज, जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा, बंटू भाई, प्रदीप शर्मा, विष्णु जैन, अशोक शर्मा, गौरव सिंघल, हरीशंकर सर्राफ, राकेश सर्राफ, रूपचंद परमार, इन्दुशेखर इत्यादि व्यापारी शामिल हुए।

व्यापारियों ने मीटिंग में 22 सुझावों की सूची प्रेषित की और उन सुझावों पर खुली चर्चा की गई। जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि इन लिखित सुझावों के अलावा भी व्यापारियों ने कई सुझाव दिये। इस पर एस.पी. ने बिन्दुवार जबाव देते हुए बताया कि कई सुझावों पर अमल किया जा चुका है और कुछ को उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया और कुछ बच्चे बिन्दुओं को भी शीघ्र ही अमली जामा पहना दिया जाएगा और निश्चित रूप से व्यापारियों द्वारा दिये गये सभी सुझावों पर अमल करने के बाद भरतपुर में बढ़ते अपराधों में बदलाव नजर आयेगा।

अभी हाल ही में भरे बाजार में व्यापारी को गोली मारने वाले सभी चारों अपराधियों को पकड़ने पर मीटिंग में व्यापार महासंघ द्वारा कलक्टर व एस.पी. का माला व पटका पहनाकर उनकी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया व आगामी भविष्य में ऐसी घटनाएँ न हों, ऐसी उम्मीद की आशा की गई।

जसवंत प्रदर्शनी स्थल पर वेटेनरी कालेज बनाने का विरोध 

इस मौके पर भरतपुर जिला व्यापार महासंघ द्वारा भरतपुर में रियासतकालीन जसवंत प्रदर्शनी  स्थल पर  वेटनरी कालेज  बनाने का विरोध करते हुए प्रदर्शनी मेले को खत्म करने का प्रयास बताया गया। व्यापारियों ने कहा कि यह पुरातन धरोहर के साथ खिलवाड़ है। इसमें दूरदराज से हस्तशिल्प, घरेलू दैनिक उपयोग की वस्तुएँ व छोटे मोटे व्यापार से संबंधित व्यापारी आते हैं जिससे आज के युग में नई पीढ़ी को मेला संस्कृति व अपनी प्राचीन कला जैसे चीनी मिट्टी मिट्टी छापे की मेंहदी, धातू के बाहर से बने बर्तन व औजार आदि के साथ देखने खरीदने व जानने का अवसर तो मिलता है साथ ही अनेक लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होता है। इस प्रदर्शनी का शहरवासियों के साथ आसपास के लोगों को भी साल भर इन्तजार रहता है। अगर इस पर सरकार व प्रशासन द्वारा वेटेनरी कालेज की जमीन के आवंटन को निरस्त कर इस स्थान को प्रदर्शनी के लिए सुरक्षित नहीं किया गया तो एक जन आन्दोलन द्वारा इसका कड़ा विरोध किया जायेगा।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

पूरे राजस्थान में थमे 108 और 104 एंबुलेंस के पहिए, लोग पहले दिन ही हुए परेशान | एंबुलेंसकर्मी ठेका प्रथा खत्म करने की कर रहे हैं मांग

जिंदादिल मेट्रो…

RPSC ने कॉलेज शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर सहित इन पदों के लिए निकाली बम्पर भर्ती | इस डेट से करें अप्लाई

दिल्ली की जामा मस्जिद समेत वक्फ बोर्ड के पास मौजूद 123 संपत्ति वापस लेगी केंद्र सरकार, जारी किया नोटिस | जानिए पूरा मामला

RPSC ने बदली जूनियर लॉ आफीसर भर्ती परीक्षा की डेट, अब इस दिन होगी

RPSC: आरपीएससी की भर्ती परीक्षाओं के 5वें विकल्प से जुड़े नियम में हुआ बदलाव