दौसा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी के करौली जाते समय महवा में सरपंच श्रीमती रचना समलेटी के नेतृत्व में ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्हें 51 किलो की माला पहनाई गई व केलों से तौला गया।
युवा नेता दीपक केशरी की टीम द्वारा उन्हें गुलाब के फूल भेंट किए गए। इस दौरान महुआ सेवादल अध्यक्ष गबरूद्दीन खान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर इमरान प्रतापगढ़ीने कहा कि न केवल राजस्थान में बल्कि पूरे देश में राहुल गांधी के नेतृत्व में एक बार फिर से कांग्रेस का परचम लहराएगा।

श्रीमती रचना समलेटी ने कहा कि राजस्थान सरकार की योजनाएं आमजन की हितेषी हैं व इन योजनाओं ने लोगों को इस महंगाई के दौर में जबरदस्त राहत दी है। इसलिए राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
स्थगित हुई निजी बस ऑपरेटर्स की हड़ताल, सरकार से बनी इन मांगों पर सहमति