राजस्थान में दर्दनाक हादसा: मूर्ति विसर्जन के दौरान 5 की मौत, एक-दूसरे को बचने के प्रयास में डूबे

अजमेर 

इस समय राजस्थान से एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। मूर्ति विसर्जन के दौरान बुधवार को पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पसहले एक युवक डूबा और फिर उसको बचने की कोशिश में दूसरा युवक पानी में उतरा तो वह भी डूबने लगा और इस तरह एक दूसरे को बचाने की कोशिश में पांच जनों की मौत हो गई।

और ताकतवर हुई हमारी एयरफोर्स, मिला ऐसा स्वदेशी लड़ाकू हेलिकॉप्टर जो हर मिनट बरसाएगा 750 गोलियां | इन PHOTOS में देखिए अपना बेजोड़ फायर पावर और जानिए इसकी ऐसी खूबियां जिनसे थर्रा जाए दुश्मन

हादसा अजमेर जिले के नसीराबाद स्थित नांदला इलाके का है। बताया जा रहा है कि मूर्ति विसर्जन के लिए नंदा जी की ढाणी से 25 ग्रामीण बुधवार अपराह्न करीब 3.30 बजे नांदला के पास पानी से भरे गड्‌ढे पर पहुंचे थे। माता की मूर्ति का विसर्जन किया। इसी दौरान एक युवक का पैर फिसल गया थाऔर डूबने लगा। इसे बचाने के चक्कर में 5 और की जान चली गई।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने सबको बाहर निकाला। इन्हें लेकर नसीराबाद हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। मौके और अस्पताल पर स्थानीय पुलिस-प्रशासन भी पहुंचा।

मृतकों की शिनाख्त नांदला, नंदाजी की ढाणी निवासी पवन पुत्र मोहन रेगर (35), ​​​​राहुल पुत्र छीतरमल मेघवंशी (25), राहुल पुत्र कैलाश रेगर (25), गाड़ी मोहल्ला, नसीराबाद सिटी निवासी लकी पुत्र शंकर बैरवा (20), गजेन्द्र पुत्र बाबूलाल रेगर (25)के रूप में हुई है।

आगरा के हॉस्पिटल में भीषण आग, बेटा-बेटी के साथ जिंदा जला डॉक्टर

और ताकतवर हुई हमारी एयरफोर्स, मिला ऐसा स्वदेशी लड़ाकू हेलिकॉप्टर जो हर मिनट बरसाएगा 750 गोलियां | इन PHOTOS में देखिए अपना बेजोड़ फायर पावर और जानिए इसकी ऐसी खूबियां जिनसे थर्रा जाए दुश्मन

कर्मचारियों के लिए आई अच्छी खबर, जारी हुए AICPI आंकड़े, जनवरी 2023 में अब इतना बढ़ जाएगा DA, जानें डिटेल

सीएम गहलोत ने जताया दुख
सीएम गहलोत ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। सीएम गहलोत ने ट्वीट किया- अजमेर के नसीरबाद क्षेत्र के नांदला ग्राम में मूर्ति विसर्जन के दौरान पानी में डूबने से  लोगों की मृत्यु बेहद दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह आघात सहन करने की क्षमता प्रदान करें। दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।