सियासी संकट के बीच गहलोत सरकार ने किया भारी प्रशासनिक फेरबदल, 201 RAS के तबादले, यहां देखिए पूरी लिस्ट

जयपुर 

राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच गहलोत सरकार ने गुरूवार देर रात भरी प्रशासनिक फेरबदल कर दिया सरकार ने कांग्रेस विधायकों की सिफारिशों को मानते हुए 201 RAS के तबादले कर दिए इनमें 20 तहसीलदार सेवा के अधिकारियों को आरएएस में पदोन्नत किया गया है

खास बात ये है कि अधिकारियों की कार्यक्षमता के बजाए इस सूची में विधायकों की पसंद ना पसंद का विशेष ध्यान रखा गया है। पिछले तीन महीने से यह सूची रुकी हुई थी। माना जा रहा है यह तबादला सूची राजस्थान में और सियासी संकट बढ़ने के संकेत हैं।

और ताकतवर हुई हमारी एयरफोर्स, मिला ऐसा स्वदेशी लड़ाकू हेलिकॉप्टर जो हर मिनट बरसाएगा 750 गोलियां | इन PHOTOS में देखिए अपना बेजोड़ फायर पावर और जानिए इसकी ऐसी खूबियां जिनसे थर्रा जाए दुश्मन

 जारी आदेशों के अनुसार अलवर जिले के राजगढ़ में मंदिर तोड़ने के मामले में निलंबित हुए एसडीएम केशव मीना को थानागाजी का एसडीएम बनाया गया है। चर्चा है कि थानागाजी विधाययक कांति लाल मीना की डिजायर पर केशव मीना को पोस्टिंग मिली है। राज्य सरकार ने उपखंड अधिकारी सैंपऊ और उच्चेन का तबादला निरस्त कर दिया है।

इसी तरह एक पोस्ट को लेकर विवादों में आए केसरलाल मीना का भी तबादला कर दिया गया है। केसरलाल मीना को अतिरिक्त आयुक्त काॅलेज शिक्षा लगाया है। राज्य सरकार ने परशुराम धानका का एडीए दौसा, मुरलीधर प्रतिहार को एडीएम करौली और अखिलेश कुमार पीपल को आयुक्त भरतपुर लगाया है। उम्मेदी लाल मीन का भूप्रंधक अधिकारी अलवर लगाया है। महेंद्र कुमार मीना को जिला रसद अधिकारी जयपुर प्रथम लगाया है।

कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार नवीन यादव को एडीएम अलवर लगाया गया है। राम किशोर मीना को एडीएम टोंक लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि टोंक सचिन पायलट का निर्वाचन क्षेत्र है। बिरदी चंद गंगवाल को जिला परिवहन अधिकारी अलवर लगाया गया है। भास्कर बिश्नोई को एडीएम जोधपुर शहर लगाया गया है। दु्र्गा शंकर मीना को जिला रसद अधिकारी पाली लगाया गया है। विवेक व्यास को उपखंड अधिकारी बालोतरा लगाया गया है। जनक सिंह को उपखंड अधिकारी रामगढ़ अलवर लगाया गया है।

किसको कहां लगाया 
लालाराम अग्रवाल विशिष्ट सहायक मंत्री उद्योग राजकीय उपक्रम देवस्थान विभाग जयपुर, राजेंद्र सिंह अतिरिक्त निदेशक एवं पदेन सचिव सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग जयपुर, राजेंद्र कुमार वर्मा अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम जयपुर हेरिटेज, अल्फा चौधरी अतिरिक्त निदेशक राज्य राजस्व आसूचना निदेशक जयपुर, मुकुंद वसावा अतिरिक्त आयुक्त आबकारी विभाग उदयपुर, किशोर कुमार अतिरिक्त आयुक्त परिवहन विभाग जयपुर, केसर लाल मीणा आ.युक्त कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर, मूलचंद संयुक्त शासन सचिव कृषि एवं पंचायती राज विभाग जयपुर, सुखबीर सैनी अतिरिक्त महानिदेशक जयपुर में लगाया गया है। इसी प्रकार राजेश वर्मा अतिरिक्त आयुक्त व संयुक्त सचिव पंजीयन विभाग जयपुर , बृजेश कुमार चांदोलिया सचिव खाद्य बोर्ड जयपुर , विवेक कुमार संयुक्त शासन सचिव कार्मिक विभाग जयपुर, पूनम प्रसाद सागर संयुक्त सचिव उद्योग वाणिज्य विभाग जयपुर, नारायण सिंह चारण मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम जिला कार्यक्रम समन्वयक सीजीएम पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी नागौर, परशुराम धानका अध्यक्ष जिला कलेक्टर महोदय जिला मजिस्ट्रेट दौसा, गौरव चतुर्वेदी अतिरिक्त निदेशक आई इसी क्रम परियोजना निदेशक एनएचएम राजस्थान जयपुर, राजेंद्र सिंह कविया संयुक्त शासन सचिव कार्मिक विभाग जयपुर , सुनील भाटी कार्यकारी निदेशक राजस्थान स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन लिमिटेड जयपुर , पंकज कुमार ओझा रजिस्ट्रार राजस्थान सिविल सेवा अपील प्राधिकरण जयपुर , वीरेंद्र सिंह क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जयपुर , कविता पाठक निदेशक राजस्थान राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर , कमला अलारिया जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट कुचामन नागौर , प्रियंका जोधावत अतिरिक्त महानिदेशक जवाहर कला केंद्र जयपुर , अनिल कुमार पालीवाल अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक एस एम एस एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर में लगाया गया है। नीचे देखिए पूरे तबादला आदेश:

आगरा के हॉस्पिटल में भीषण आग, बेटा-बेटी के साथ जिंदा जला डॉक्टर

और ताकतवर हुई हमारी एयरफोर्स, मिला ऐसा स्वदेशी लड़ाकू हेलिकॉप्टर जो हर मिनट बरसाएगा 750 गोलियां | इन PHOTOS में देखिए अपना बेजोड़ फायर पावर और जानिए इसकी ऐसी खूबियां जिनसे थर्रा जाए दुश्मन

कर्मचारियों के लिए आई अच्छी खबर, जारी हुए AICPI आंकड़े, जनवरी 2023 में अब इतना बढ़ जाएगा DA, जानें डिटेल