आगरा के हॉस्पिटल में भीषण आग, बेटा-बेटी के साथ जिंदा जला डॉक्टर

आगरा 

आगरा के शाहगंज इलाके में बुधवार सुबह आर मधुराज हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई। इससे हॉस्पिटल संचालक डॉ. राजन (42), उनकी बेटी (18) और बेटे  (15) की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों के शव अग्निशमन विभाग के दमकल कर्मियों ने निकाले। उनकी पत्नी और एक बेटा भी झुलस गए। आग लगते ही हॉस्पिटल के स्टाफ और भर्ती मरीजों के बीच भगदड़ मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हॉस्पिटल संचालक की मौत मरीजों को बचाने में हुई।

और ताकतवर हुई हमारी एयरफोर्स, मिला ऐसा स्वदेशी लड़ाकू हेलिकॉप्टर जो हर मिनट बरसाएगा 750 गोलियां | इन PHOTOS में देखिए अपना बेजोड़ फायर पावर और जानिए इसकी ऐसी खूबियां जिनसे थर्रा जाए दुश्मन

बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से फर्स्ट फ्लोर पर आग लगी और धीरे-धीरे पूरे बिल्डिंग में फ़ैल गई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डॉ. राजन का बड़ा बेटा लवी हादसे के वक्त टॉयलेट में था। वो तो किसी तरह नीचे आ गया। मगर, बेटी शालू और छोटा बेटा ऋषि कमरे में सो रहे थे। बताया गया कि शालू मंगलवार देर रात को ही जयपुर से वापस लौटी थी। वह जयपुर में रहकर MBBS की पढ़ाई कर रही थी। ऐसे में वह गहरी नींद में थी। डॉ. राजन जब ऊपर पहुंचे तो घर में भरे धुएं के चलते वो बेहोश हो गए। बच्चे भी धुएं में बाहर नहीं निकल पाए। फायर ब्रिगेड आने पर दमकलकर्मी तीनों को बाहर निकाल कर लाए। तीनों को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई।

SSP प्रभाकर चौधरी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया कि ये हॉस्पिटल रिहायशी इलाके में घरनुमा बिल्डिंग में चल रहा था। बेसमेंट में हॉस्पिटल, ग्राउंड फ्लोर पर डॉ. राजन परिवार के साथ रहते थे। पहली मंजिल पर निर्माण चल रहा था।

डॉ. राजन के पिता गोपीचंद हादसे के बाद सदमे में हैं। उन्होंने रोते हुए पूरे घटना के बारे में बताया। खौफनाक मंजर की दास्तां सुनकर लोग दहल गए। उन्होंने कहा,”मैं फर्स्ट फ्लोर के बाहर वाले कमरे में सो रहा था। राजन और बच्चे पीछे के कमरों में सो रहे थे। बच्चों में 15 साल की बेटी शालू और 14 साल का बेटा ऋषि था। सुबह करीब 4 बजे मैं उठा था। बाहर आकर गेट खोला तो सामने आग लग चुकी थी। ” उन्होंने बताया,”मैं बहुत तेज चिल्लाया। इसके बाद अंदर कमरे से राजन की आवाज सुनाई दी। उन्हें मरीजों की चिंता थी। वो उन्हें बचाते रहे। फिर आग फैल गई। फिर किसी को बचाया नहीं जा सका।”

और ताकतवर हुई हमारी एयरफोर्स, मिला ऐसा स्वदेशी लड़ाकू हेलिकॉप्टर जो हर मिनट बरसाएगा 750 गोलियां | इन PHOTOS में देखिए अपना बेजोड़ फायर पावर और जानिए इसकी ऐसी खूबियां जिनसे थर्रा जाए दुश्मन

कर्मचारियों के लिए आई अच्छी खबर, जारी हुए AICPI आंकड़े, जनवरी 2023 में अब इतना बढ़ जाएगा DA, जानें डिटेल