राजस्थान में तबादलों का दौर जारी, फिर निकली IAS की ट्रांसफर लिस्ट, तीन को दिया अतिरिक्त प्रभार, एक कलक्टर भी बदला

जयपुर 

विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में ट्रंसफर का दौर जारी है। गहलोत सरकार ने देर रात फिर सात IAS की तबादला सूची । तीन IAS ऐसे हैं जिनको सरकार ने मौजूदा जिम्मेदारी के साथ-साथ दुसरे पद का कार्यभार भी सौंपा है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी तबादला सूची के अनुसार सीएम के संयुक्त सचिव, आबकारी आयुक्त और जयपुर ग्रेटर नगर निगम के आयुक्त को बदल दिया गया है।

गहलोत का ज्यूडिशियरी पर बड़ा हमला: बोले- वकील लिखकर लाते हैं वही आता है फैसला

जारी आदेश के अनुसार IAS महेंद्र सोनी अब HCM रीपा जयपुर के अतिरिक्त महानिदेशक होंगे। जबकि कुमार पाल गौतम को  राजस्थान आवासन मंडल का आयुक्त बनाया गया है। वहीं ओमप्रकाश कसेरा आबकारी विभाग उदयपुर के आयुक्त के आयुक्त होंगे।

इसी तरह अब टीकमचंद बोहरा नव गठित जिला शाहपुरा के कलेक्टर होंगे। वहीं बाबूलाल गोयल को नगर निगम जयपुर ग्रेटर का आयुक्त लगाया गया है। जबकि हनुमानमल ढाका को प्रबंध निदेशक राजफैड जयपुर के पद पर लगाया गया है। वहीं डॉ. मंजू अब संयुक्त शासन सचिव, ऊर्जा विभाग होंगी। इससे पहले वह शाहपुरा की कलक्टर थीं।

जारी आदेश के अनुसार 3 IAS अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंप गया है जिसमें IAS सुधीर कुमार शर्मा को आयुक्त उद्योग एवं वाणिज्य का, कुमारपाल गौतम को कार्यकारी निदेशक, रूडसीको का और IAS ताराचंद मीणा को MD, राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम का अतिरिक्त कार्यभार सौंप गया है ये सभी अधिकारी अपने मूल विभाग के साथ-साथ अतिरिक्त दिए गए विभागों का भी कार्यभार संभालेंगे

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

दिल्ली की जामा मस्जिद समेत वक्फ बोर्ड के पास मौजूद 123 संपत्ति वापस लेगी केंद्र सरकार, जारी किया नोटिस | जानिए पूरा मामला

गहलोत का ज्यूडिशियरी पर बड़ा हमला: बोले- वकील लिखकर लाते हैं वही आता है फैसला

RPSC ने बदली जूनियर लॉ आफीसर भर्ती परीक्षा की डेट, अब इस दिन होगी

RPSC: आरपीएससी की भर्ती परीक्षाओं के 5वें विकल्प से जुड़े नियम में हुआ बदलाव