हाईवे पर दर्दनाक हादसा: कार में जिन्दा जल गया वकील | बस से टकराने के बाद लगी भीषण आग 

नागौर 

राजस्थान में हाईवे पर गुरूवार को दर्दनाक हादसा हुआ। बस से टकराने के बाद एक कार में भयंकर आग लग गई जिससे उसमें एक वकील जिन्दा जल गया। कार में सीएनजी किट लगी होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। इस कारण वकील को बचने का मौका तक नहीं मिल सका और लोग भी आग की लपटों को देख बचाने के लिए हिम्मत नहीं जुटा सके।

गहलोत का ज्यूडिशियरी पर बड़ा हमला: बोले- वकील लिखकर लाते हैं वही आता है फैसला

मृतक अधिवक्ता

हादसा नागौर जिले के मेड़ता से निकल रहे नेशनल हाईवे 58 पर लांच की ढाणी फांटा स्थित एक फैक्ट्री के पास हुआ। मृतक वकील की पहचान मेड़ता निवासी कैलाश नारायण दाधीच (45) पुत्र मानमल दाधीच के रूप में हुई है। वह भंवाल के रहने वाले थे, लेकिन पिछले कई सालों से परिवार के साथ मेड़ता में ही रह रहे थे। दाधीच मेड़ता कोर्ट में वकालत करते थे और अपने घर से सुबह साढ़े 7 बजे के आसपास रेण की तरफ निकले थे। मृतक एडवोकेट कैलाश नारायण दाधीच के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है। एडवोकेट दाधीच के दो बेटे हैं। एक 9 साल का मोहित और दूसरा बेटा 6 साल का है। वह अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ मेड़ता शहर में ही रहते थे। एडवोकेट दाधीच के एक भाई भानुप्रकाश दाधीच जोधपुर रहते हैं और वे भी एडवोकेट हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 58 लांछ की ढाणी के पास रेण की तरफ से आ रही भाभ्मू ट्रैवल्स की एक बस सवारियों को चढ़ाने के लिए रुकी थी। वहां से रवाना होते वक्त सामने से आ रही एक कार इस बस से टकरा गई। टक्कर होते ही कार में फौरन आग लग गई। एक्सीडेंट के बाद अंदर से किसी तरह के चिल्लाने की आवाज नहीं आई।

बस से भिड़ंत इतनी जाेरदार हुई कि कार वापस मेड़ता की ओर मुड़ गई। टक्कर लगते ही कार ने आग पकड़ ली। कार सीएनजी गैस से चलने वाली थी और गैस किट आगे ही था तो वकील को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के बाद  वकील कार के अंदर ही अचेत हो गया था। क्योंकि आग लगने के बाद अंदर से किसी तरह की आवाज या हलचल नहीं हुई। कैलाश नारायण के निधन पर जिला बार एसोसिएशन की ओर से श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्ष महेंद्र चौधरी व पूर्व अध्यक्ष हेमाराम बेड़ा समेत संघ के अन्य सदस्यों ने एडवोकेट दाधीच के निधन पर शोक जताया।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

राजस्थान में तबादलों का दौर जारी, फिर निकली IAS की ट्रांसफर लिस्ट, तीन को दिया अतिरिक्त प्रभार, एक कलक्टर भी बदला

दिल्ली की जामा मस्जिद समेत वक्फ बोर्ड के पास मौजूद 123 संपत्ति वापस लेगी केंद्र सरकार, जारी किया नोटिस | जानिए पूरा मामला

गहलोत का ज्यूडिशियरी पर बड़ा हमला: बोले- वकील लिखकर लाते हैं वही आता है फैसला

RPSC ने बदली जूनियर लॉ आफीसर भर्ती परीक्षा की डेट, अब इस दिन होगी

RPSC: आरपीएससी की भर्ती परीक्षाओं के 5वें विकल्प से जुड़े नियम में हुआ बदलाव