जयपुर
राजस्थान के चार संभागों में अगले तीन दिन यानी 25, 26 और 27 जुलाई को माध्यम से लेकर भारी और अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं देश के दूसरे राज्यों में भी इस दौरान मानसून तरबतर करेगा। इस बीच रविवार को समाप्त हुए पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर पानी बरसा जिससे कई जिलों में जल प्लावन जैसी स्थिति बन गई।
राजस्थान की बात करें तो मौसम विभाग की सूचना है कि आने वाले तीन दिन प्रदेश के चार संभागों में बारिश का विशेष जोर रहेगा। मौसम केन्द्र जयपुरके अनुसार दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है और इससे संबंधित परिसंचरण तंत्र क्षोभमंडल के मध्य स्थलों तक विस्तृत है। मानसून ट्रफ लाइन भी राज्य के दक्षिणी भागों से होकर गुजर रही है। इस परिस्थिति के अनुसार आगामी तीन दिन तक राज्य के दक्षिणी भागों में मानसून विशेष सक्रिय रहेगा। इस दौरान जोधपुर, कोटा, अजमेर व उदयपुर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
इसी तरह भरतपुर, जयपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का दौर जारी रहेगा। 27 जुलाई से मानसून ट्रफ लाइन के धीरे-धीरे उत्तर की ओर शिफ्ट होने से बारिश की गतिविधियां राज्य के उत्तरी भागों की ओर शिफ्ट होने की प्रबल संभावना है।
मौसम विभाग ने 25 जुलाई को उदयपुर, झालावाड़ और डूंगरपुर जिले में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 25, 26 और 27 जुलाई को अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक,पाली, जालोर और बाड़मेर जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है।
देश के अन्य राज्यों में ऐसा रहेगा मानसून
अगले 24 घंटों के दौरान, सौराष्ट्र और कच्छ में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। दक्षिण राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, ओडिशा और विदर्भ, कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
वहीं, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और उत्तराखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
हरियाणा, उत्तरी पंजाब, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और गुजरात क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। उत्तर प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप राजस्थान के शेष हिस्सों और दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है।
इस समय राज आपका और सवाल आपसे ही पूछा जाएगा सरकार!
बिहार: अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, धमाके में मां, दो बेटे, पोते, पोती समेत 6 लोगों की मौत
World Athletics Championships: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने सिल्वर जीतकर रचा इतिहास
रेलवे में अंधेर नगरी चौपट राज: अफसरों ने अपनी खोट छुपाने के लिए 48 कर्मचारियों का कर दिया डिमोशन
कोर्ट रूम में पेशी के लिए गए कपल ने जब हदें कर दी पार, CCTV देख कर जज ने सुनाई फिर ये सजा
भरतपुर आदिबद्री धाम और कनकांचल की रक्षा के लिए बाबा विजयदास का बलिदान
DRM आफिस में आखिर कौन ले गया घूस का वह लिफाफा? CBI ने कराई शिनाख्त परेड
जानिए भारत के राष्ट्रपति की ताकत, सैलरी और सुविधाएं
RGHS का मामला: बैकफुट पर आई गहलोत सरकार, आदेश लिया वापस
EMM Negative: भारत में मिला पहला दुर्लभ ब्लड ग्रुप और दुनिया का 10वां, जानिए किसे दे सकता है खून