टूटा सब्र का बांध: कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति फिर चली आंदोलन की राह पर

भरतपुर 

भरोसा दर भरोसा। और आखिर फिर टूट गया सब्र का बांध। भरतपुर के कच्चे परकोटे पर पट्टा देने के लिए संघर्ष कर रही कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति एक बार फिर बड़े आंदोलन की राह पर चल पड़ी है। रविवार को संघर्ष समिति की गोवर्धन गेट स्थित राम वाटिका मैरिज होम में समिति के संयोजक जगराम धाकड़ की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में आंदोलन की नई रूपरेखा पर मंथन हुआ और कई फैसले किए गए।

इस समय राज आपका और सवाल आपसे ही पूछा जाएगा सरकार!

बैठक में सोमवार 25 जुलाई को जिला कलेक्टर भरतपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम  कच्चे डंडे की गाइडलाइन जारी कराने की मांग को लेकर ज्ञापन देने का फैसला किया गया संघर्ष समिति ने बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि जो आंदोलन 7 मार्च 2022 को स्थगित किया गया था उसकी शुरुआत कुम्हेर गेट से लेकर जिला कलेक्ट्रेट तक पटिया परिक्रमा देकर की जाए

लेकिन आंदोलन से पहले स्वायत शासन विभाग राजस्थान सरकार के निदेशक एवं राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह को अलग-अलग ज्ञापन देकर आंदोलन के बारे में अवगत कराया जाएगा संघर्ष समिति की बैठक में संघर्ष समिति के पदाधिकारी भाग मल वर्मा, कर्मचारी नेता मंगल सिंह, अर्जुन शर्मा, जमील कुरैशी, श्रीपद शर्मा, खूबी राम चौधरी, श्री कृष्ण कश्यप, श्रीराम चंदेला, मानसिंह सागर, पार्षद चंदा पंडा, शैलेश पाराशर आदि ने सरकार से कच्चे डंडे की पट्टे देने की गाइडलाइन जारी करने में की जा रही देरी पर रोष व्यक्त करते हुए  दुबारा आंदोलन करने का सुझाव दिया। इस पर उपस्थित जनसमूह ने आंदोलन करने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दी और सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को देकर  मांगों से अवगत कराया जाएगा

बैठक में पूर्व नेता प्रतिपक्ष इंद्रजीत भारद्वाज ने 7 मार्च, 2022 से लेकर 24 जुलाई, 2022 तक सरकार स्तर पर चल रही कार्रवाई का ब्यौरा प्रस्तुत कियाइस बैठक में दिल्ली दरवाजा, चांदपोल गेट, कुम्हेर गेट, अनाह गेट, नीम दरवाजा, अटल बंद, बी नारायण गेट, मथुरा गेट, सूरजपोल, जघीनागेट, गोवर्धन गेट क्षेत्र के परकोटे वासियों ने सैकड़ों  की तादाद में भाग लियासंघर्ष समिति के संयोजक जगराम धाकड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया संचालन संघर्ष समिति के उप संयोजक श्री राम चंदेला ने किया

इस समय राज आपका और सवाल आपसे ही पूछा जाएगा सरकार!

बिहार: अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, धमाके में मां, दो बेटे, पोते, पोती समेत 6 लोगों की मौत

World Athletics Championships: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने सिल्वर जीतकर रचा इतिहास

रेलवे में अंधेर नगरी चौपट राज: अफसरों ने अपनी खोट छुपाने के लिए 48 कर्मचारियों का कर दिया डिमोशन

कोर्ट रूम में पेशी के लिए गए कपल ने जब हदें कर दी पार, CCTV देख कर जज ने सुनाई फिर ये सजा

भरतपुर आदिबद्री धाम और कनकांचल की रक्षा के लिए बाबा विजयदास का बलिदान

DRM आफिस में आखिर कौन ले गया घूस का वह लिफाफा? CBI ने कराई शिनाख्त परेड

जानिए भारत के राष्ट्रपति की ताकत, सैलरी और सुविधाएं

RGHS का मामला: बैकफुट पर आई गहलोत सरकार, आदेश लिया वापस

EMM Negative: भारत में मिला पहला दुर्लभ ब्लड ग्रुप और दुनिया का 10वां, जानिए किसे दे सकता है खून