सुधा चौधरी हत्याकांड: हत्यारी बनी रिश्तों की यह डोर- देवर ने दूसरी भाभी के साथ मिलकर दी सुपारी, फिर भाभी ने अपने भाइयों को भी किया शामिल | शूटर नहीं मिला तो नाबालिग से करवाई हत्या

भरतपुर 

भरतपुर जिले के नदबई में सुधा चौधरी हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई है। रिश्तों की डोर ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया। दरअसल सुधा चौधरी की हत्या की सुपारी उसके देवर ने दी थी। देवर ने अपनी दूसरी भाभी के साथ मिलकर षड्यन्त्र रचा और भाभी ने इसमें अपने भाइयों को भी शामिल कर लिया। पुलिस ने इस मामले में देवर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि बाकी तीन लोगों को आज दबोच लिया। इनमें एक नाबालिग भी है।

भरतपुर में एक और जघन्य हत्या: तारीख पर कोर्ट आ रही थी पत्नी, पति ने गाड़ी से कुचलकर मार डाला | दस साल से चल रहा था दोनों में विवाद

पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। नदबई एसएचओ श्रवण पाठक ने बताया कि हत्या के मामले में मृतका के देवर मनोज, मथुरा निवासी माधव, शिशुपाल को गिरफ्तार किया है। साथ कुम्हेर क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय नाबालिग को भी निरुद्ध किया है। इन्होंने सुधा चौधरी की करोड़ों की प्रॉपर्टी को हथियाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार  देवर मनोज प्रॉपर्टी विवाद के चलते अपनी भाभी सुधा की हत्या के लिए सुपारी देना चाह रहा था; लेकिन उसे जब कोई शूटर नहीं मिला तो उसने अपने भाई की दूसरी पत्नी सुशीला के भाइयों को साजिश में शामिल कर लिया। मथुरा निवासी दोनों आरोपियों ने कुम्हेर निवासी 16 वर्षीय नाबालिग को भी इस षडयंत्र में शामिल किया।

सुधा की हर मूवमेंट की जानकारी
आरोपी मनोज अपनी भाभी सुधा की हर मूवमेंट की जानकारी आरोपियों को देता रहा इसने ही भाभी का फोटो, स्कूटी का नंबर और फोटो आदि आरोपी को भेजा था इसके बाद 24 जून को अपने बेटे के साथ स्कूटी से घर जा रही सुधा का आरोपियों ने पीछा किया उस वक्त आरोपी माधव बाइक चला रहा था और पीछे बैठे नाबालिग ने स्कूटी सवार सुधा को गोली मार दी पुलिस ने चारों आरोपियों को धर दबोचा है सभी आरोपियों का आज सुबह आरबीएम अस्पताल में मेडिकल कराया गया

सौतन से चल रहा था मृतका का विवाद
जानकारी के मुताबिक, मृतका सुधा चौधरी का पति पुष्पेंद्र सिंह सीआरपीएफ में था उसकी डेढ़ साल ही मौत हो चुकी थी मगर मौत से पहले उसने मथुरा निवासी दूसरी महिला से शादी कर ली थी पति की मौत के बाद उसकी दूसरी पत्नी से मृतका सुधा का पति की सरकारी सर्विस के मुआवजे को लेकर झगड़ा चल रहा था पति द्वारा दूसरी शादी करने के बाद से ही सुधा चौधरी अपनी मां के घर पर रह रही थी

शूटर नहीं मिला तो नाबालिग को पांच लाख देकर दे हत्या की सुपारी
एसपी  मृदुल कच्छावा ने बताया कि हत्या की वजह  मृतका सुधा चौधरी के पति पुष्पेन्द्र जाट की मृत्यु के बाद मिलने वाले परिलाभ हैँ। कच्छावा के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मनोज ने अपने साले माधव व मृतका सुधा के पति पुष्पेन्द्र की दूसरी पत्नी सुशीला के भाई शिशुपाल के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची शूटर नहीं मिला तो इस काम के लिए एक नाबालिग किशोर को पांच  लाख देकर हत्या के लिए राजी किया शिशुपाल ने मर्डर करने के लिये दो दिन पहले ही कट्टे लाकर नाबालिग किशोर को दे दिये।

घटना के दिन माधव स्वयं मोटरसाईकिल चला रहा था तथा नाबालिग किशोर पीछे बैठा था जिसके दोनों हाथों में कट्टे थे और मुंह पर साफी बांध रखी थी। नाबालिग किशोर ने बताया कि उसने दोनों कट्टों से एक-एक फायर किया था जिनसे ही सुधा की मौत हुई।

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

भरतपुर में एक और जघन्य हत्या: तारीख पर कोर्ट आ रही थी पत्नी, पति ने गाड़ी से कुचलकर मार डाला | दस साल से चल रहा था दोनों में विवाद

जयपुर में दर्दनाक हादसा, दो खड़े ट्रकों से टकराया बेकाबू ट्रेलर, तीनों के डीजल टैंक फटने से लगी भीषण आग, राख के ढेर में तब्दील हो गए 5 इंसान, एक दर्जन मवेशी भी जिंदा जले

राजस्थान में 16 RAS अफसर बने IAS, DOPT ने जारी की अधिसूचना | यहां देखिए लिस्ट

अगले तीन दिन राजस्थान के 5 संभागों में मूसलाधार बरिश,अलर्ट जारी | जानिए अपने जिले स्थिति

PM मोदी का यूनिफॉर्म सिविल कोड बड़ा बयान, एक घर दो कानून से नहीं चल सकता | साफ़ संकेत- यूनिफॉर्म सिविल कोड पर तेजी से आगे बढ़ रही सरकार