जयपुर में दर्दनाक हादसा, दो खड़े ट्रकों से टकराया बेकाबू ट्रेलर, तीनों के डीजल टैंक फटने से लगी भीषण आग, राख के ढेर में तब्दील हो गए 5 इंसान, एक दर्जन मवेशी भी जिंदा जले

जयपुर 

जयपुर जिले के दूदू इलाके में बुधवार तड़के करीब साढ़े पांच बजे भीषण हादसा हुआ। सड़क किनारे खड़े दो ट्रकों में एक बेकाबू ट्रेलर ने टक्कर मार दी जिससे तीनों के ही डीजल टैंक फट गए और उनमें भीषण आग की लपटों के बीच पांच लोग ऐसे फंसे कि  राख के ढेर में तब्दील हो गए। एक ट्रक में मवेशी भी थी जिनमें से एक दर्जन की जलकर मौत हो गई। आग की सूचना पर मौके पर पहुंची चार दमकलों ने करीब चार घंटे में आग पर काबू पाया।

घटना दूदू थाना इलाके में रामनगर मोड़ पर हुई। दरअसल दो ट्रक सड़क किनारे खड़े थे और इसी दौरान तीसरा बेकाबू ट्रेलर ने उनमें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही एक एक कर तीनों के डीजल टैंक फट गए। इसी दौरान चिंगारी निकली और फिर तीनों में आग लग गई। इस दौरान 5 लोग ट्रकों में फंसे रह गए और बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला जिससे उनकी मौत हो गईआग इतनी भयंकर थी कि सभी राख के ढेर में बदल गए। मृतकों की शिनाख्त पवन, संजय, धर्मवीर निवासी हिसार हरियाणा व विजय सहित एक बिहार निवासी युवक के रूप में हुई है। एक ट्रक में मवेशी भी थे  जिनमें से एक दर्जन की मौत होने की सूचना मिली है।

हाईवे पर आग के बाद अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि ट्रक में डीजल टैंक के साथ सीएनजी किट भी लगा था। टक्कर के बाद अचानक डीजल टैंक फट गया और तेज धमाके होने लगे। कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगीं।

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

अगले तीन दिन राजस्थान के 5 संभागों में मूसलाधार बरिश,अलर्ट जारी | जानिए अपने जिले स्थिति

PM मोदी का यूनिफॉर्म सिविल कोड बड़ा बयान, एक घर दो कानून से नहीं चल सकता | साफ़ संकेत- यूनिफॉर्म सिविल कोड पर तेजी से आगे बढ़ रही सरकार