CM के सलाहकार से बोले स्पीकर; सदन से बाहर फिकवा दूंगा और फिर…

जयपुर 

विधानसभाध्यक्ष CP जोशी मंगलवार को सदन में उस समय काफी गुस्से में आ गए जब CM अशोक गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा ने उनके निर्देशों को नहीं माना और वेल में आकर पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। स्पीकर जोशी ने लोढ़ा को इस पर वार्निग भी दी कि वह मार्शल को बुलाकर बाहर करवा देंगे। फिर भी लोढ़ा नहीं माने तो स्पीकर ने निर्देश दिया ‘मार्शल; थ्रो हिम आउट’

दरअसल राजस्थान विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए मुख्यमंत्री के सलाहकार और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने सिरोही के बरलूट में एक निर्दोष व्यक्ति को हत्या के आरोप में जेल में रखने के मामले को उठाया और वेल में आकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। नारेबाजी से नाराज स्पीकर सीपी जोशी नाराज हो गए ।

संयम लोढ़ा के ध्यानाकर्षण पर मंत्री शांति धारीवाल ने जवाब भी दिया, लेकिन संयम लोढ़ा पीड़ित लिखमाराम को मुआवजे की बात पर अड़े रहे उन्होंने पुलिस पर गुंडागर्दी करने के आरोप लगाते हुए सदन के वेल में आकर नारेबाजी की इस पर स्पीकर सीपी ने मार्शल बुलवाकर संयम लोढ़ा को सदन से बाहर फिंकवा दिया। सदन में ऐसा पहली बार हुआ है, जब सरकार के सलाहकार विधायक को इस तरह मार्शल बुलाकर बाहर निकाला हो।

संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि इस पूरे मामले में ​जांच के बाद जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। कार्रवाई से पहले जांच जरूरी है। सात दिन में जांच हो जाएगी। एक निर्दोष के हक में यह अच्छा मामला उठाया है। लेकिन संयम लोढ़ा ने मंत्री के जवाब के बीच ही कहा कि 2018 में कांग्रेस पार्टी की तरफ से बरलूट थाने का हमने घेराव किया था। सबको पता है कि वह व्यक्ति निर्दोष है, उसे झूठा फंसाया गया है। इस पर स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि हिस्ट्री से कोई मतलब नहीं है, आप मंत्री का जवाब नहीं सुनना चाहते। सात दिन में जांच हो जाएगी, अब चर्चा खत्म हो गई।

इस के बाद भी संयम लोढ़ा ने पीड़ित लिखमाराम को मुआवजा दिए जाने की मांग रखी और पुलिस की गुंडागर्दी नहीं चलने की बात कहने लगे। स्पीकर सीपी जोशी ने जब उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी, तो संयम लोढ़ा कागज लेकर सदन के वेल में आ गए और अकेले ही पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। स्पीकर ने बार-बार संयम लोढ़ा से अपनी सीट पर जाने को कहा लेकिन वे नहीं गए। स्पीकर ने उन्हें चेताया कि अगर वे नहीं माने तो मार्शल बुलवा कर उन्हें बाहर कर दिया जाएगा। इस पर भी जब संयम लोढ़ा नहीं माने तो स्पीकर ने मार्शल को निर्देश देते हुए कहा, ‘मार्शल थ्रो हिम आउट।’

निर्देश पाते ही मार्शल और उनके सहयोगी सदन के वेल में पहुंचकर संयम लोढ़ा को बाहर ले जाने लगे हालांकि इस दौरान माकपा विधायक बलवान पूनिया तत्काल संयम लोढ़ा को मार्शल की गिरफ्त से बचाने के लिए आए स्पीकर ने बलवान पूनिया को भी रोक दिया और इसके बाद मार्शल संयम लोढ़ा को पकड़कर बाहर ले गए। जोशी ने कहा कि इसकी बिल्कुल इजाजत नहीं दी जा सकती। बाकी विधायकों से भी आग्रह है कि वे इस तरह का आचरण नहीं करें, जिससे मुझे कोई अप्रिय फैसला करना पड़े।

अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या का कविता सुनाते हुए वीडियो आया सामने, फैंस बोले; दादा जैसी दमदार है आवाज

जब पीड़ित कोर्ट से बोला; जज साहब यह मुआवजा आप ही रखें, मुझे अब इसकी जरूरत नहीं’

High Court में अभूतपूर्व घटना: जब वकील अनुकूल आदेश के लिए पहुंच गया हाईकोर्ट जज के पास

सचिन पायलट को लेकर बड़ी खबर, G-23 ने किया ये फैसला तो बढ़ गई राजनीतिक सरगर्मी

वसुंधरा राजे को नहीं मिलेगी राजस्थान की कमान! प्रेशर पॉलिटिक्स से केंद्रीय नेतृत्व नाराज