वकील से मांगी 15 लाख की घूस, दिल्ली पुलिस का सब-इंस्पेक्टर सहित 4 दबोचे

नई दिल्ली / बदायूं 

दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने शादी के एक केस में वकील पर कोर्ट में फर्जी दस्तावेज जमा करवाने का आरोप लगते हुए मामला रफादफा करने के लिए उससे घूस में 15 लाख रुपए मांग लिए। इस सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है। तीन अन्य पुलिसकर्मियों  को भीदबोच लिया।ये सभी पुलिसकर्मी दिल्ली के कालका जी थाने में तैनात हैं।

गिरफ्तारी की यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश की बदायूं पुलिस ने की हैपकड़े गए  पुलिसकर्मियों के नाम दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर पवन यादव, कॉन्स्टेबल कुलदीप, एक महिला कांस्टेबल और उनके ड्राइवर हैं बाद में महिला सिपाही और ड्राइवर को छोड़ दिया गया

यह था मामला
जानकारी के अनुसार बरेली के शाही थाना क्षेत्र के गांव आनंदपुर निवासी राजू के खिलाफ दिल्ली के कालकाजी थाने में किशोरी के अपहरण का मामला दर्ज था। इसकी तफ्तीश में आई दिल्ली पुलिस की टीम ने पहले बरेली से राजू को पकड़ा और फिर बदायूं आकर वकील नेकपाल को धमकाया कि उन्होंने शादी के फर्जी प्रमाणपत्र तैयार किए हैं।

पुलिस ने वकील पर आरोप लगाया कि उन्होंने जो हलफनामा कोर्ट में दाखिल किया है वह नकली है साथ ही जिस आधार कार्ड का उन्होंने इस्तेमाल किया है वह भी फर्जी हैइन आरोपों से बचाने के लिए दिल्ली पुलिस के इन कर्मचारियों  ने वकील से 15 लाख रुपए की डिमांड कीलेकिन वकील ने इसकी शिकायत बदायूं पुलिस को कर दी जिसके बाद बदायूं पुलिस ने दिल्ली पुलिस के इन कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने के लिए एक प्लान तैयार किया और एसएसपी और SDM के नेतृत्व में एक टीम बनाई थी

पवन राणा ने वकील नेकपाल को कहा कि अगर बचना है तो 15 लाख रुपए दो काफी देर बाद 12 लाख में सौदा हो गया सौदे के तहत दो लाख रुपए सोमवार 14 मार्च को देने थे और बाकी 10 लाख रुपए  अगले दिन 15 मार्च देने की बात तय हुई थी अधिवक्ता नेकपाल ने जिला बार एसोसिएशन के सचिव संदीप मिश्रा को पूरा मामला बताया तो सचिव उन्हें एसएसपी डॉ. ओपी सिंह के पास ले गए  उन्होंने  ट्रैपिंग का निर्देश दियाअधिवक्ता ने पांच सौ रुपए  के नोट जोड़कर कुल 1.60 लाख रुपए  जुटाए इन सभी नोटों के नंबर भी पुलिस टीम ने अलग से लिख लिए थे

जैसे ही वकील दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों को रिश्वत के रुपए देने के लिया पहुंचा तो बदायूं पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया अधिवक्ता से वसूले गए 1.60 लाख रुपए  भी आरोपियों के पास से बरामद हुए हैं

अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या का कविता सुनाते हुए वीडियो आया सामने, फैंस बोले; दादा जैसी दमदार है आवाज

जब पीड़ित कोर्ट से बोला; जज साहब यह मुआवजा आप ही रखें, मुझे अब इसकी जरूरत नहीं’

High Court में अभूतपूर्व घटना: जब वकील अनुकूल आदेश के लिए पहुंच गया हाईकोर्ट जज के पास

सचिन पायलट को लेकर बड़ी खबर, G-23 ने किया ये फैसला तो बढ़ गई राजनीतिक सरगर्मी

वसुंधरा राजे को नहीं मिलेगी राजस्थान की कमान! प्रेशर पॉलिटिक्स से केंद्रीय नेतृत्व नाराज