अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या का कविता सुनाते हुए वीडियो आया सामने, फैंस बोले; दादा जैसी दमदार है आवाज

मुम्बई 

बिग बी अमिताभ बच्चन की पोती और स्टार कपल अभिषेक बच्चन व  ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन का कविता सुनाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जो यकीनन साबित करता है कि, वह अपने परदादा व महान कवि हरिवंश राय बच्चन पर गई हैं।

आराध्या बच्चन के एक फैन पेज  से यह वीडियो शेयर किया गया है। अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वालीं आराध्या को वीडियो में यूनिफॉर्म में देखा जा सकता है। दो पोनीटेल में वह बेहद प्यारी लग रही थीं। वीडियो में उन्होंने पहले हिंदी कविता की कुछ पंक्तियां गाईं, इसके बाद आराध्या ने बताया कि, अगर कोई शख्स कोई भाषा सीखना चाहता है, तो उसे कविताओं के जरिए इसे सीखना चाहिए। आखिर में आराध्या कहती नजर आ रही है कि, उनकी क्लास कविताएं सुनाएगी, जो हिंदी भाषा के लिए उनके प्यार को दर्शाएगी।

यह वीडियो धीरूभाई अंबानी इंटरनैशनल स्कूल में 2021-22 में हुए Hindi Elocution Competition का है। इसी स्कूल में आराध्या भी पढाई करती हैं। इस प्रतियोगिता में आराध्या ने कुछ हिंदी कविताएं सुनाई थीं।

आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) बी-टाउन की सबसे पसंदीदा स्टार किड्स में से एक है। अपनी मां ऐश्वर्या के साथ पैपराजी को पोज देने से लेकर अपनी क्यूटनेस से लोगों का दिल जीतने तक, आराध्या उन स्टार किड्स में से एक हैं, जिनके पास लाखों की फैन फॉलोइंग हैं।

यूजर्स के कमेंट्स पर अभिषेक का रिएक्शन
आराध्या का यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस पर कमेंट्स किए। एक ने लिखा ‘परंपरा कायम है’, वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि ‘बिग बी की तरह उसकी आवाज भी पावरफुल है।‘ एक अन्य का कहना है कि उन्हें अपने परिवार से यह सीखने को मिला है। एक ने कहा, अपनी मां की तरह वह भी ब्यूटी विद ब्रेन है। एक यूजर ने लिखा, ‘परिवार से बहुत अच्छे संस्कार मिले हैं।‘ इस पर अभिषेक बच्चन ने रिएक्शन देेते हुए हाथ जोड़ने वाला इमोजी शेयर किया है।

आराध्या बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए अभी बहुत छोटी हैं लेकिन उनका स्टारडम किभी भी हीरोइन से कम नहीं है। कुछ हफ्ते पहले आराध्या का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति देती हुई नजर आ रही थीं। वहीं अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

जब पीड़ित कोर्ट से बोला; जज साहब यह मुआवजा आप ही रखें, मुझे अब इसकी जरूरत नहीं’

High Court में अभूतपूर्व घटना: जब वकील अनुकूल आदेश के लिए पहुंच गया हाईकोर्ट जज के पास

सचिन पायलट को लेकर बड़ी खबर, G-23 ने किया ये फैसला तो बढ़ गई राजनीतिक सरगर्मी

वसुंधरा राजे को नहीं मिलेगी राजस्थान की कमान! प्रेशर पॉलिटिक्स से केंद्रीय नेतृत्व नाराज

UP पुलिस का सब इंस्पेक्टर दो तस्करों सहित 35 हाथी दांत और पिस्टल के साथ जयपुर में गिरफ्तार