वो सच जिसे खास नरेटिव स्थापित करने वाले बॉलीवुड ने सामने नहीं आने दिया ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने कर दिया उजागर

EXPOSE

मुरारी शर्मा एडवोकेट, वैर 


आतंकवादियों को हीरो बनाकर जहरीला नरेटिव स्थापित करने वाले बॉलीवुड ने जानबूझ कर सच को कभी भी आगे नहीं आने दिया और ना ही कभी दिखाया गया। पहली बार कश्मीर का वो सच जुझारू विवेक अग्निहोत्री जी सामने लाए हैं।

बहुत पुरानी बात नही है, तीस साल पहले, हमारे ही देश में, कश्मीरी पंडितों का शर्मनाक निर्वासन हुआ, और गूंगी बहरी सरकार हाथ पर हाथ धरी बैठी रही। पुलिस व्यवस्था, न्यायपालिका, मीडिया, आदि सभी ने खामोशी से कश्मीर में यह सब घटित होने दिया। किसी ने नहीं सोचा उनके लिए।

आज इतने बरस बाद भी, कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर हुए नरसंहार, अपहरण, बलात्कार लूट पर, कोई अदालत नही बैठी। आतंकवादियों के लिए आधी रात में मुकदमा सुनने वाले आज तक कश्मीर फाइल्स न खोल सके।

इतिहास में आप इस घोर अत्याचार पर एक शब्द नहीं सुन पाए होंगे। तथाकथित बुद्धिजीवियों का मानना है कि ऐसा कुछ वहां हुआ ही नहीं। ऋषि कश्यप, आदि शंकराचार्य, अभिनव गुप्त, राजा ललिता दिव्य और राजा हरिसिंह की धरती आतंकवादियों की क्रीड़ा स्थली बन गई, और एक लंबे समय तक सबने सब कुछ होने दिया!

तत्कालीन गृह मंत्री की बिटिया के अपहरण के बदले आतंकवादियों की रिहाई सबको याद है। हमारे बहुत आदरणीय श्रीनगर दूरदर्शन के डायरेक्टर  कौल जी की जघन्य हत्या की खबर आज भी दिल दहला जाती है। कश्मीर की आजादी की बात रटने वाले इस बात में मौन रह जाते हैं कि क्या हुआ था ऐसा, जो कश्मीरी पंडितों को उनके ही घर से बेघर होना पड़ा।

यदि आप अपने घर से बेघर नही होना चाहते तो, कश्मीर फाइल्स देखिए, अपने बच्चों को दिखाइए। वह कड़वा सत्य जिस पर कोई फिल्म नहीं बनी, कोई किताब नहीं लिखी गई, कोई धरने प्रदर्शन नहीं हुए, कोई विशेष अदालतें नही बैठी।

मैंने भी कश्मीर फाईल्स को देखा तो मेरा मन दुःखी हो उठा और मैंने यह अपनी समीक्षा लिख डाली । फिल्म देखकर वहाँ की सच्चाई से मन दुखित हो उठा आंखें नम थीं, मन भारी। फ़िल्म में अनुपम खेर का जीवंत अभिनय, अभिनय नहीं अपितु इस दौर की भोगी हुई दास्तान है।” कश्मीर फाईल्स “हर व्यक्ति को देखनी चाहिए, सपरिवार देखनी चाहिए। तब आपको पता चलेगा कि देश में क्या घटित हो रहा है।

CM के सलाहकार से बोले स्पीकर; सदन से बाहर फिकवा दूंगा और फिर…

वकील से मांगी 15 लाख की घूस, दिल्ली पुलिस का सब-इंस्पेक्टर सहित 4 दबोचे

अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या का कविता सुनाते हुए वीडियो आया सामने, फैंस बोले; दादा जैसी दमदार है आवाज

जब पीड़ित कोर्ट से बोला; जज साहब यह मुआवजा आप ही रखें, मुझे अब इसकी जरूरत नहीं’

High Court में अभूतपूर्व घटना: जब वकील अनुकूल आदेश के लिए पहुंच गया हाईकोर्ट जज के पास

सचिन पायलट को लेकर बड़ी खबर, G-23 ने किया ये फैसला तो बढ़ गई राजनीतिक सरगर्मी

वसुंधरा राजे को नहीं मिलेगी राजस्थान की कमान! प्रेशर पॉलिटिक्स से केंद्रीय नेतृत्व नाराज