भरतपुर
राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वावधान में मई माह के अंतिम सप्ताह में जयपुर में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय कॉल्विन शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए भरतपुर जिले की टीम के चयन हेतु 13 मई मंगलवार को एक दिवसीय चयन ट्रायल सेंट्रल एकेडमी स्कूल कैंपस सेवर मथुरा बाईपास रोड भरतपुर पर जिला क्रिकेट संघ भरतपुर द्वारा आयोजित की गई।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुघन तिवारी ने बताया कि चयन ट्रायल के दौरान भरतपुर जिले से लगभग 90 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उनमें से चयनकर्ताओं ने 26 खिलाड़ियों का चयन किया है। सचिव ने यह भी बताया कि चयनित 26 खिलाड़ियों की 13-13 सदस्यों वाली दो टीम भरतपुर ब्लू और भरतपुर ग्रीन बनाई गई है। अब दो सलेक्शन मैच खेल जायेंगे। इन मैचों के प्रदर्शन के आधार पर ही जिले की 16 सदस्यीय कॉल्विन शील्ड के लिए भरतपुर जिले की टीम का चयन किया जाएगा। यह दोनों मैच 15 और 17 मई को जिला संघ के क्रिकेट मैदान मॉडर्न स्कूल पर खेले जाएंगे।
जिला क्रिकेट संघ द्वारा नियुक्त किए गए चयनकर्ता नरेश खत्री, सूरज शर्मा, लंकेश सियाराम, देवेंद्र सिंह कालू, प्रेम सिंह तथा पंकज गोयल चयन समिति में शामिल थे। इन चयनकर्ताओं के द्वारा 26 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जो कि निम्न प्रकार है- भरतपुर रेड टीम- कार्तिक शर्मा (कप्तान) अंशु डागुर, पंकज जोशी, वसीम ख़ान, कपिल कुमार, अनुभव गहलोत, गौरव चौधरी (उपकप्तान ) राज कुमार, आर्यन बघेल, राहुल कुमार, राजवीर गुर्जर, अजय सिंह, हरिओम चौधरी। टीम के कोच रजत शर्मा होंगे।
भरतपुर ग्रीन टीम- चेतन शर्मा (कप्तान), सचिन कैथ, ध्रुव इंदोलिया, अनिरुद्ध सिंह, रामावतार गुर्जर, नमन पांगाल, मयंक कुमार, युवराज सिंह, जीतेश चाहर (उपकप्तान) ऋतिक सिंह, विकास रावत, इशू गुप्ता और अपूर्व गोयल को शामिल किया गया है। टीम के कोच गौरव फ़ौजदार होंगे। इस चयन ट्रायल के दौरान जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु लोहिया और जिला संघ के सदस्य राहुल लोहिया, वीनू सिंह, अमित कुंतल, गौरव फ़ौजदार, रूपेन्द्र मोहन, कप्तान मीणा तथा वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चीनिया उपस्थित रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें