नई दिल्ली
पाकिस्तान (Pakistan) को कूटनीतिक मोर्चे पर भारत (INDIA) ने एक और जबरदस्त झटका दिया है। भारत सरकार ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी को ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ (अवांछित व्यक्ति) घोषित कर 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दे दिया है। यह कार्रवाई अधिकारी के अपने आधिकारिक कार्यक्षेत्र से इतर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के कारण की गई है।
क्या है मामला?
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है:
‘भारत सरकार ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी को उसकी राजनयिक स्थिति के विपरीत गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने के कारण पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित किया है।’
पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रभारी को एक डिमार्शे जारी कर 24 घंटे के अंदर उस अधिकारी को देश से बाहर भेजने का निर्देश दे दिया गया है। हालांकि, सरकार ने उस अधिकारी की पहचान और उसके द्वारा की गई गतिविधियों का खुलासा नहीं किया, जिससे मामले में रहस्यमय सस्पेंस और कूटनीतिक तनाव और भी गहरा हो गया है।
यह कार्रवाई ऐसे समय पर हुई है जब भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में अभूतपूर्व तनाव है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाक समर्थित आतंकियों द्वारा 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या के बाद, भारत ने 23 अप्रैल को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया था। इस जवाबी कार्रवाई में भारत ने पीओके में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया, जिसमें कम से कम 100 आतंकवादी मारे गए।
यह कार्रवाई ऐसे समय पर हुई है जब भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में अभूतपूर्व तनाव है।
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाक समर्थित आतंकियों द्वारा 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या के बाद, भारत ने 23 अप्रैल को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया था। इस जवाबी कार्रवाई में भारत ने पीओके में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया, जिसमें कम से कम 100 आतंकवादी मारे गए।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें