जयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, महिला ACTO 6 लाख 10 हजार की घूस लेते गिरफ्तार | 23 लाख मांगे थे

जयपुर 

जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(ACB) ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए असिस्टेंट कमर्शियल टैक्स ऑफिसर (ACTO) प्रियंका शर्मा को 6 लाख 10 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ एक दलाल को भी गिरफ्तार किया गया है। इस महिला ACTO केस को कमजोर करने की एवज में 23 लाख की घूस मांगी थी ACB अब ACTO के आवास एवं अन्य ठिकानों पर सर्च कर रही है

ट्रैप की कार्रवाई DG ACB हेमंत प्रियदर्शी व IG सवाई सिंह गोदारा की मॉनिटरिंग में ACB ASP बजरंग सिंह शेखावत के नेतृत्व में की गई प्रियंका शर्मा सहायक वाणिज्य कर आयुक्त के पद पर तैनात है। जो झोटवाड़ा के सत्यनगर में रहती है। वहीं, गिरफ्तार दलाल वेदप्रकाश शर्मा कालवाड़ रोड पर तिरुपति फ्लेट्स का निवासी है।

एसीबी के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि जयपुर एसीबी पर परिवादी ने रिपोर्ट दी थी कि 6 जुलाई को उसकी फर्म में सर्वे किया गया था। सर्वे के दौरान उसके खाते-ऑफिस को सीज करने की प्रियंका शर्मा ने धमकी दी। सीज कार्रवाई से बचने के एवज में ACTO प्रियंका शर्मा ने 28 लाख रुपए रिश्वत की डिमांड की थी। आरोपी महिला अधिकारी ने फर्म संचालक के खाते-ऑफिस को सीज करने की धमकी देकर रिश्वत मांगी गई थी। जिसके बाद 13.50 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था। इसमें 7.27 लाख रुपए टैक्स की रकम भी शामिल थी।

इस दौरान आरोपी ACTO प्रियंका शर्मा ने परिवादी से टैक्स के रूप में 7.28 लाख रूपए जमा करवाए। परिवादी ने एसीबी टीम को बातचीत का वीडियो और ऑडियो उपलब्ध करवाए थे। जिसके बाद एसीबी ने परिवादी की शिकायत का सत्यापन कर ट्रैप की जाल बिछाया। आरोपी ACTO प्रियंका शर्मा ने जैसे ही परिवादी से 6.10 लाख रुपए की रिश्वत राशि ली। एसीबी ने आरोपी को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।  प्रियंका शर्मा ने रिश्वत की राशि में 2 हजार रुपए ड्राइवर और 1 हजार रुपए गार्ड को दिलवाए। रिश्वत के बाकी बचे 6.19 लाख रुपए देने का दबाव बनाया। साथ ही दलाल वेदप्रकाश शर्मा को भी ट्रैप किया गया है

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

राजस्थान हाईकोर्ट में तकनीकी संवर्ग का होगा पुनर्गठन, 76 नवीन पदों का सृजन

रजिस्ट्रार ऑफिस के स्टोर में ही कर्मचारी ने ले ली घूस, ACB ने किया गिरफ्तार

बसपा ने की इन विधानसभा सीटों से प्रत्याशियों की घोषणा | सभी दो सौ सीटों पर लड़ेगी चुनाव, इन 60 सीटों पर रहेगा ज्यादा फोकस

SSC JE Recruitment 2023: जेई के 1324 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, इस डेट तक करें अप्लाई

Q1 results: पंजाब नेशनल बैंक ने की जमकर कमाई, इतना उछल गया मुनाफा, शेयर में भी उछाल