बसपा ने की इन विधानसभा सीटों से प्रत्याशियों की घोषणा | सभी दो सौ सीटों पर लड़ेगी चुनाव, इन 60 सीटों पर रहेगा ज्यादा फोकस

भरतपुर 

बसपा (BSP) ने राजस्थान के तीन जिलों (नव गठित जिला सहित) की तीन विधान सभा सीटों के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों की घोषणा कर दूसरे दलों से बाजी मार ली है। पार्टी ने ये घोषणा भरतपुर जिले में नदबई और नव गठित जिला डीग की नगर विधानसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। वहीं धौलपुर से भी उमीदवार का ऐलान कर दिया गया है। बसपा ने कहा है कि वह प्रदेश की सभी दो सौ विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ेगी।

‘लाल डायरी में कांग्रेस के काले कारनामे, यही डिब्बा गोल करेगी…’ |  राजस्थान में पीएम मोदी का बड़ा हमला और ‘इंडिया’ के जवाब में दिया ये नया नारा

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने बताया कि नदबई विधानसभा से पार्टी ने खेमकरण तौली को अपना प्रत्याशी बनाया है। खेमकरण तौली 2018 के विधानसभा चुनावों में निर्दलीय मैदान में उतरे थे। उस समय तौली को 29 हजार 5 सौ 29 वोट मिले थे। और तीसरे स्थान पर रहे थे। बसपा ने पहले इस सीट पर जोगिंदर सिंह अवाना को मैदान में उतारा था जो जिन्होंने भाजपा की कृष्णेन्द्र कौर दीपा को 50 हजार 976 मतों से हराया था। लेकिन जीत के बाद जोगिंदर सिंह अवाना कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

बसपा ने नव गठित जिले डीग की विधानसभा सीट नगर से भी अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। उसने नगर से खुर्शीद अहमद को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह उसने धौलपुर विधानसभा सीट से रितेश शर्मा को मैदान में उतारने का फैसला किया है बसपा प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार यही तीनों प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी पद का ज़िम्मा भी संभालेंगे।

बसपा प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने बताया कि प्रत्याशियों का जल्द से जल्द चयन कर लिया जाएगा ताकि उन्हें चुनाव संबंधी तैयारियों के लिए वक्त मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि पार्टी  सभी 200 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।

इन ज़िलों पर फोकस
भगवान सिंह बाबा के अनुसार बसपा का फोकस साठ सीटों पर ज्यादा रहेगा जो उसके प्रभाव की हैं। इनमें भरतपुर, धौलपुर, करौली, अलवर, सवाई माधोपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनू, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, बाड़मेर, जालोर और सिरोही ज़िलों के विधानसभा क्षेत्र हैं।

बसपा छोड़ कर गए विधायकों को नो एंट्री
भगवान् सिंह बाबा ने कहा है कि बसपा पार्टी अब किसी भी सूरत में राजेंद्र गुढ़ा को वापस नहीं लेगी। साथ ही उनके साथ बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए अन्य पांच विधायकों को भी टिकट तो दूर बसपा में एन्ट्री ही नहीं दी जाएगी। भगवान सिंह ने कहा कि राजेंद्र गुढ़ा ने एक बार नहीं, बल्कि दो बार पार्टी के साथ विश्वासघात किया है। कांग्रेस ने उन्हें पद और पैसे का लालच देकर खरीदा था। उनके बार-बार इस तरह के कृत्य से बसपा की छवि को नुकसान पहुंचा।

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

‘लाल डायरी में कांग्रेस के काले कारनामे, यही डिब्बा गोल करेगी…’ |  राजस्थान में पीएम मोदी का बड़ा हमला और ‘इंडिया’ के जवाब में दिया ये नया नारा

SSC JE Recruitment 2023: जेई के 1324 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, इस डेट तक करें अप्लाई

Q1 results: पंजाब नेशनल बैंक ने की जमकर कमाई, इतना उछल गया मुनाफा, शेयर में भी उछाल

मुलाकात…